धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले- जहां सनातन के संस्कार नहीं होते हैं, वो नस्लें खराब हो जाती हैं

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने की हिंदू राष्ट्र अभियान चलाने की घोषणा

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- हिंदू राष्ट्र बनाने से पहले हर घर और गांव-गांव में कट्टर हिंदू बनाने का काम शुरू होगा

छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब देशभर में हिंदू क्रांति अभियान चलाएंगे। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि हिंदू राष्ट्र बनाने से पहले हर घर और गांव-गांव में कट्टर हिंदू बनाने का काम शुरू होगा। अभियान इसी महीने से शुरू होगा। इस काम के लिए बागेश्वर धाम से टीमें रवाना हो गई हैं।

सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो में बाबा बागेश्र्वर ने कहा कि जहां बरसात नहीं होती है, वहां की फसलें खराब हो जाती हैं। जहां सनातन के संस्कार नहीं होते हैं, वो नस्लें खराब हो जाती हैं। इस वीडियो के माध्यम से देश में नई क्रांति खड़ी होने वाली है।

धीरेंद्र शास्त्री ने बताया किसभी ग्राम पंचायतों में एक-एक प्रभारी नियुक्त क्या जाएगा। इसकी रिपोर्टिंग मंडल प्रभारी को होगी। एक मंडल 10 गांवों को मिलाकर बनाया जाएगा। ये जिला अध्यक्ष को रिपोर्ट करेगा। सभी प्रभारियों को तीन-चार महीने में बागेश्वरधाम आना होगा। यहां कार्य की प्रगति के बारे में बताना होगा।

बता दें कि इससे पहले भी धीरेंद्र शास्त्री लगातार हिंदू राष्ट्र की मांग करते रहे हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही कहा था कि पूरे देश में हिंदुओं को जगाना है। जब तक पूरे भारत के हिंदू जाग नहीं जाते तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा था कि तुम मेरा साथ दो हम मिलकर हिंदू राष्ट्र देंगे। राम के हृदय में बाबा भोलेनाथ बैठे हैं और भोलेनाथ के हृदय में राम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *