लॉरेंस गैंग का गुर्गा लसूड़िया पुलिस की गिरफ्त में, बदमाश पर था 50 हजार रुपए का ईनाम

लॉरेंस विश्नोई के साथ पंजाब की जेल में रहे गुर्गे सहित तीन बदमाशों को लसूड़िया पुलिस ने गिरफ्तार किया

पकड़े गए अपराधियों से पुलिस ने 3 पिस्टल और 6 जिंदा राउंड कारतूस जब्त किए

सूचना मिली थी कि थार गाड़ी में तीन अपराधी शराब ट्रक हाईजेक करने के इरादे से बायपास पर घूम रहे हैं

इंदौर। इंदौर की लसूडिया थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के साथ पंजाब की जेल में रहे गुर्गे सहित तीन बदमाशों को लसूड़िया पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए ये आरोपी लसूडिया क्षेत्र के बाईपास पर एक थार गाड़ी से घूम रहे थे। ये राजस्थान के एक शराब कारोबारी का ट्रक हाईजैक करने के लिए इंदौर आए थे। इनसे 3 पिस्टल और 6 जिंदा राउंड कारतूस मिले हैं। पुलिस ने उनकी जीप भी जब्त की है। तीनों को रिमांड पर लिया है।

डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश भूपेन्द्र सिंह सिंह रावत (31) निवासी गोपाल सागर खरवा थाना ब्यावर, राजस्थान, आदेश चौधरी (26) निवासी सुभाष नगर थाना रामगंज अजमेर, राजस्थान और दीपक सिंह रावत (28) निवासी आदर्श नगर थाना रामगंज, अजमेर राजस्थान हैं। इनके इंटरनेशनल हवाला रैकेट और जेल से गैंग ऑपरेट करने के साथ ही फर्जी सिम के रैकेट में शामिल होने की जानकारियां मिली हैं। मुखबीर से सूचना मिली थी कि हथियारों से लेस तीन बदमाश हाईवे पर शराब का ट्रक लूटने के लिए घूम रहे हैं। तत्काल एक टीम तैनात कर इन्हें घेर लिया गया।

जानकारी के अनुसार, गैंग का सरगना भूपेंद्र उर्फ खरवा है। इस पर और इसके साथियों पर राजस्थान, पंजाब, बिहार में डकैती, एनडीपीएस एक्ट, हत्या के प्रयास, अवैध वसूली और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं। भूपेन्द्र पर बिहार पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इसके पकड़ाने की सूचना पर बिहार पुलिस भी इंदौर पहुंच चुकी है।

डीसीपी जोन-02 अभिनय विश्वकर्मा को सूचना प्राप्त हुई कि एक काले रंग की थार गाड़ी में तीन अपराधी शराब ट्रक हाईजेक करने के इरादे से बायपास पर घूम रहे हैं। यह भी इनपुट था कि आरोपी कुख्यात अपराधी हैं और हथियारों से लेस हैं और कोई बडी घटना कर सकते हैं। इस सूचना पर डीसीपी जोन-02 द्वारा थाना प्रभारी लसुडिया तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आवश्यक तैयारी के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। अति. पुलिस उपायुक्त जोन-02 अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर राजकुमार सराफ के निर्देशन में थाना लुसडिया की पुलिस टीम ने बायपास पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू की तो एक काले रंग की महिन्द्रा थार गाडी बायपास के सर्विस रोड पर खड़ी दिखायी दी, जिसको घेराबंदी कर उसमें बैठे तीन संदेहियों को वाहन से नीचे उतारकर नाम पता पूछा गया। तीनों संदेहियों की पृथक-पृथक तलाशी ली गई तो तीनों के पास से कमर में खुसी हुई तीन देशी पिस्टल बरामद हुई। तीनों पिस्टल को चैक करने पर पिस्टल की मैगजीन से कुल छः जिन्दा राउण्ड बरामद हुए।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी लसुडिया तारेश कुमार सोनी, उनि संजय विश्नोई, उनि अरूण मलिक, सउनि सुनील यादव, प्रआर 3327 नरेश चौहान, प्रआर 3301 प्रणित भदौरिया, प्रआर 1574 आनंद जाट, आर 3561 विनय रावल, आर 797 लेखराज जाट, आर 2267 दिनेश गुर्जर, आर 94 आकाश त्रिवेदी एवं आर 3778 रामकुमार का कार्य सराहनीय रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *