सरकारी विभागों के लिए खुशी की खबर, एमपी के चार लाख अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन

सीएम डॉ मोहन यादव बोले- पदोन्नति में बनी बाधा को हटाने का रास्ता निकाल लिया गया है

भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी सेवकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने चार लाख अधिकारी-कर्मचारियों को प्रमोशन देने की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि पदोन्नति में बनी बाधा को हटाने का रास्ता निकाल लिया है। जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। सीएम ने कहा कि अब सरकार ने अलग-अलग स्तर पर चर्चा के बाद समस्या का समाधान निकाला है।

बता दें कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने 30 अप्रैल 2016 को मप्र लोक सेवा नियम 2022 के तहत प्रमोशन में आरक्षण का प्रावधान खत्म कर दिया था। इसके बाद तत्कालीन शिवराज सरकार के द्वारा 2016 में ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। उसके बाद से ही पदोन्नति पर रोक लगी है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि आठ साल से अधिक समय से कर्मचारियों, अधिकारियों की पदोन्नति का मसला उलझा हुआ है। अब सरकार ने उनके प्रमोशन करने का फैसला लिया है। अधिकारी-कर्मचारी लंबे अरसे से प्रमोशन से वंचित रहे हैं। हजारों अधिकारी कर्मचारी प्रमोशन के बिना रिटायर भी हो गए हैं।

सीएम ने कहा कि मंत्रियों, डिप्टी सीएम और सभी वर्गों के साथ मिलकर प्रमोशन का रास्ता तलाशा गया है। धीरे-धीरे प्रमोशन के नजदीक आ गए हैं। जल्दी ही प्रमोशन के लिए कैबिनेट से मंजूरी देकर प्रमोशन करने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *