हिमाचल में बोलीं कंगना- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साधारण मानव नहीं, अवतार है

अभिनेत्री और हिमाचल की मंडी सीट से सांसद कंगना रनोट ने एक बार फिरसे प्रधानमंत्री को अवतार बताया है। कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साधारण मानव नहीं, अवतार है। जोगेंद्रनगर के लडभड़ोल में सोमवार को एक जनसभा में कहा, 2014 तक वह वोट देने भी नहीं जाती थीं। नेताओं से नफरत सी हो गई थी। मगर अब अच्छा खासा काम छोड़कर लोग राजनीति में आ गए हैं, क्योंकि अब हमारे पास नरेंद्र मोदी के रूप में अच्छे नेता है।

बता दें कि इससे पहले भी कंगना कई बार पीएम मोदी को भगवान विष्णु का का अवतार बोल चुकी है। कंगना ने कहा कि हिमाचल की दुर्दशा देखकर दुख होता है। कांग्रेस सरकार के राज में हिमाचल प्रदेश के हालात बेहद बिगड़े हुए हैं और अपने प्रदेश की यह दुर्दशा देखकर उन्हें बहुत दुख होता है। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने मंडी की महिलाओं के लिए बदनाम करने के लिए कैसी-कैसी साजिश रची। मंडी की महिलाओं के भाव पूछे गए। मगर जैसा तमाचा मंडी से लगा है दूसरी बार कभी किसी महिला का अपमान नहीं कर पाएंगे।

जोगेंद्रनगर में कंगना रनोट को सुनने व देखने के लिए लोगों की खूब भीड़ उमड़ी। कंगना ने पहाड़ी भाषा में कहा कि बॉलीवुड में रहते हुए भी वह हिमाचल आने को तरसती थीं। उन्होंने कहा कि संसद में चुनी जाने के बाद जल्द से जल्द लोगों से मिलना चाहती थीं। कंगना ने भावुक होते हुए कहा कि जब वह लोकसभा में बैठकर वोट करती हैं, तो हिमाचल की जनता की याद आती है। वह धन्य हैं कि एक सामान्य बेटी को लोगों ने संसद में भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *