भोपाल। आज एक अप्रैल है, यानी आज से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष के साथ ही प्रदेश की जनता पर महंगाई का भार भी बढ़ने जा रहा है। आज से लोगों को बिजली, पानी, मकान खरीदने जैसी जरूरी सुविधाओं के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होंगी। साथ ही हाईवे पर चलने के लिए भी अब पहले से ज्यादा दाम देने होंगे क्योंकि सरकार ने टोल टैक्स की दरें भी बढ़ा दी है।
बिजली के दाम में हुई बढ़ोतरी
जानकारी के अनुसार, 30 मार्च की देर रात विद्युत नियामक आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर बिजली की दरों में 3.46 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। यानी अब घरेलू और कमर्शियल बिजली उपभोक्ताओं को एक यूनिट बिजली के दाम 3.46 प्रतिशत ज्यादा देने होंगे। बिजली का दाम बढ़ना सभी के लिए चिंताजनक होता है, क्योंकि यह ऐसा क्षेत्र है जो आम से लेकर खास लोगों को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है। बता दें कि नियामक आयोग पिछले तीन साल में 2 बार टैरिफ की दरें बढ़ा चुका है। यानी इन तीन साल में 5.11 प्रतिशत टैरिफ बढ़ा है।
इंदौर-भोपाल सहित प्रदेश के अन्य शहरों में प्रॉपर्टी रेट बढ़े
सरकार ने इंदौर-भोपाल सहित मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में प्रॉपर्टी रेट (प्रॉपर्टी गाइडलाइन) बढ़ा दिए हैं। भोपाल में 1800 से ज्यादा क्षेत्रों में प्रॉपर्टी रेट बढ़ाए गए हैं। अब 50 लाख की प्रॉपर्टी पर रजिस्ट्री चार्ज 6 लाख 25 हजार रुपए से बढ़कर 7 लाख 12 हजार 500 रुपए हो गया है, जो 87 हजार 500 रुपए की बढ़ोतरी है। लेकिन प्रॉपर्टी महिला के नाम पर ली गई है, तो रजिस्ट्रेशन शुल्क में 2% की छूट दी जाएगी।
हाईवे पर टोल टैक्स में हुई वृद्धि
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मध्यप्रदेश के हाईवे पर टोल टैक्स में वृद्धि की है। इंदौर-देवास बायपास, मांगलिया, और इंदौर-अहमदाबाद माछलिया घाट जैसे हाईवे पर अब ज्यादा शुल्क लिया जाएगा। यह वृद्धि 1 से 3.5% तक हो सकती है। यानी यात्रा करना अब पहले से ज्यादा महंगा हो जाएगा। इसका असर कमर्शियल वाहन मालिकों के साथ ही आम आदमी पर भी पड़ेगा।