उज्जैन में डंपर और बस की जोरदार भिड़ंत, 17 छात्र-छात्राएं घायल, छात्रों ने किया डंपर पर पथराव

उज्जैन। बुधवार को उज्जैन के चिंतामण रोड के बायपास पर डंपर और बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। बस में सवार करीब 17 छात्र-छात्राएं घायल हुए है। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस की गाड़ियों से तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायल इंदौर के फिजिकल अकादमी के विद्यार्थी है जो उज्जैन महाकाल दर्शन करने के लिए आए थे।

उज्जैन के चिंतामण बायपास के पास बनी निजी होटल के सामने एक बस और डंपर में जोरदार भिड़त हो गई। भिड़त के बाद बस के पीछे आ रही दूसरी बस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं, रोड क्रॉस कर रही चार पहिया वाहन भी इस घटना में छतिग्रस्त हुआ है।

इंदौर से फिजिकल अकादमी के छात्र-छात्राएं उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए आए थे लेकिन रोड डायवर्ट होने के चलते वे चिंतामणि बायपास पर पहुंच गए जहां पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बस में जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण बस के पीछे आ रही दूसरी बस भी टकरा गई। वहीं, डंपर के साथ आ रही चार पहिया वाहन भी टकराने से क्षतिग्रस्त हुई है। घटना में करीब 17 से अधिक छात्र और छात्राएं घायल हुए हैं। गुस्साये छात्रों ने डंपर पर पथराव कर दिया। पुलिस द्वारा छात्रों को समझाइश देकर रवाना किया।

एक्सिडेंट की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव अपनी टीम के साथ पहुंचे और घायलों को अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों को उज्जैन के जिला अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। बस चालक और चार पहिया वाहन चालक भी घटना में घायल हुए है। प्रत्यक्षदर्शी लखन शर्मा ने बताया कि हम लोग यहां से गुजर रहे थे उसी समय जोरदार टक्कर हो गई। कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *