भोपाल। मोहन यादव सरकार ने अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, उनमें नशामुक्ति की दिशा में उठाया गया कदम भी सराहनीय है। उसी कदम के तहत प्रदेश के 19 नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आज यानी 1 अप्रैल 2025 से शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी।
बता दें कि महेश्वर में हुई कैबिनेट की बैठक में 19 नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की दुकानों को बंद करने का फैसला किया गया था। आज 1 अप्रैल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा पर अमल हो गया है।
मध्यप्रदेश के इन स्थानों पर 1 अप्रैल से नहीं बिकेगी शराब
1 उज्जैन नगर निगम
2 ओंकारेश्वर नगर पंचायत
3 महेश्वर नगर पंचायत
4 मण्डलेश्वर नगर पंचायत
5 ओरछा नगर पंचायत
6 मैहर नगरपालिका
7 चित्रकूट नगर पंचायत
8 दतिया नगरपालिका
9 पन्ना नगरपालिका
10 मण्डला नगरपालिका
11 मुलताई नगरपालिका
12 मंदसौर नगरपालिका
13 अमरकंटक नगर पंचायत
14 सलकनपुर ग्राम पंचायत
15 बरमान कला ग्राम पंचायत
16 लिंगा ग्राम पंचायत
17 बरमान खुर्द ग्राम पंचायत
18 कुण्डलपुर ग्राम पंचायत
19 बांदकपुर ग्राम पंचायत
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने इस अहम फैसले पर कहा कि “हमारी कैबिनेट मीटिंग के दौरान, हमने अपने धार्मिक स्थलों में विसंगतियों पर चर्चा की थी। उदाहरण के लिए, उज्जैन में, शराब केवल 1 किलोमीटर के दायरे में प्रतिबंधित थी। हमने तय किया कि या तो इसे पूरे नगर में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए या बिल्कुल भी प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए। हमने तय किया कि धार्मिक शहरों में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध होना चाहिए।”