सीएम डॉ मोहन यादव बोले- सीएम राइज स्कूल का नाम ऐसा लगता था जैसे अंग्रेजों के जमाने का हो
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 2023 में की थी सीएम राइज स्कूलों की शुरुआत
भोपाल। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा खोले गए सीएम राइस स्कूलों का नाम अब बदल जाएगा। प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने राज्य के सभी सीएम राइज स्कूलों का नाम बदलकर सांदीपनि स्कूल रखने की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि सीएम राइज स्कूल का नाम ऐसा लगता था जैसे अंग्रेजों के जमाने का हो, इसलिए इसे बदलकर सांदीपनि ऋषि के नाम पर किया गया है।
डॉ मोहन यादव ने कहा कि सीएम राइज स्कूल नाम में अंग्रेज़ी मानसिकता की झलक है। सीएम के इस फैसले के बाद मध्य प्रदेश में 370 सीएम राइज स्कूलों का नाम बदल जाएगा, जोकि अब सांदीपनि स्कूल के नाम से जाने जायेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2023 में सीएम राइज स्कूलों की शुरुआत की थी। राइज यानि RISE, जिसमें आर का मतलब रिस्पेक्ट, आई का मतलब इन्टेग्रिटी, एस का मतलब स्ट्रेंथ और ई का मतलब एक्सीलेंस था।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि शिक्षा किसी भी परिस्थिति में बाधित नहीं होनी चाहिए। सरकारी स्कूलों की शिक्षा भी किसी से कमतर नहीं है। सरकारी स्कूलों में पढ़कर भी कई महान व्यक्तित्वों ने विश्वभर में भारत का नाम रोशन किया है। छात्रों को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने और कड़ी मेहनत के माध्यम से सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम में सीएम के अलावा जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह, स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप भी मौजूद रहे।