उज्जैन कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश दोषियों पर होगी कार्रवाई।
उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के गर्भगृह में तेलुगुदेशम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पट्टाभिराम कामारेड्डी द्वारा पूजा करने का मामला सामने आया है। यह घटना तब हुई जब महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने गर्भगृह में प्रवेश पर पाबंदी लगा रखी थी। कामारेड्डी ने इस पूजा की तस्वीरें अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा की थीं, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया।
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, और एसडीएम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि 4 जुलाई 2023 से गर्भगृह में प्रवेश केवल पंडितों, पुजारियों और विशेष अतिथियों के लिए सीमित कर दिया गया था।
इस विवाद के बाद, कामारेड्डी ने अपने फेसबुक पोस्ट को हटा लिया। मंदिर प्रबंध समिति ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई की जाती है और क्या तेलुगुदेशम पार्टी के नेता को किसी प्रकार की कानूनी समस्या का सामना करना पड़ेगा।