अमेरिका दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने रविवार को न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय किसी भी देश में हों, हम अच्छा करने की कोशिश करते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर है। अपनी यात्रा के दूसरे दिन उन्होंने रविवार को न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। मोदी ने एक घंटे 7 मिनट दिए भाषण में अपने राजनीतिक जीवन, भारत की तरक्की और प्रवासियों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत में नमस्ते कहकर लोगों को अभिवादन किया, फिर कहा, “अपना नमस्ते मल्टीनेशनल हो गया, लोकल से ग्लोबल हो गया।”
अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे जीवन का एक बहुत बड़ा हिस्सा ऐसा रहा जिसमें मैं सालों तक देश में भटकता रहा, जहां खाना मिला खा लिया, जहां सोने को मिला सो लिया, समंदर से पहाड़ों और रेगिस्तान तक को जाना। जब मैं न सीएम था न पीएम था तब इस धरती पर कई सवालों के साथ आता था। किसी पद पर नहीं था तब मैंने अमेरिका के 29 राज्यों का दौरा किया था।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपना जीवन ‘स्वराज’ के लिए नहीं दे सकता था, लेकिन मैंने निर्णय लिया कि मैं अपना जीवन ‘सुराज’ और ‘समृद्ध भारत’ के लिए समर्पित करूंगा। पीएम ने आगे कहा कि आपका प्यार मेरा सौभाग्य है। भारतीय किसी भी देश में हों, हम अच्छा करने की कोशिश करते हैं। हम सबसे अधिक योगदान देते हैं, चाहे हम कहीं भी हों।
#PMmodi #PMmodivisitamerica PMmodiinamerica