जिबली ने मचाया सोशल मीडिया पर हल्ला, आम से लेकर खास ने की अपनी फोटो अपलोड, अब पुलिस ने दी यूजर्स को सतर्क रहने की सलाह

आजकल सोशल मीडिया पर जिबली (Ghibli) कार्टून ट्रेंड कर रहे हैं। आम से लेकर खास लोग भी अपनी पर्सनल तस्वीरें अपलोड करके उन्हें जिबली लुक में बदल रहे हैं। पहली बात तो यह बता देते हैं कि यह ‘घिबली’ नहीं ‘जिबली’ है। यदि आप भी जिबली का उपयोग कर रहे हैं तो आपको सावधान होने की आवश्यकता है। अब इस ट्रेंड को लेकर पुलिस ने भी यूजर्स को सतर्क रहने की सलाह दी है।

चंडीगढ़ पुलिस ने आजकल के जिबली ट्रेंड्स पर एक चेतावनी जारी करते हुए यूजर्स से सतर्क रहने की अपील की है।
पुलिस का कहना है कि कई धोखेबाज जिबली आर्ट बनाने के नाम पर नकली वेबसाइट्स तैयार कर रहे हैं। इन साइट्स पर जैसे ही यूजर अपनी जानकारी या फोटो अपलोड करता है, वैसे ही उसका डेटा चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है। पुलिस ने सलाह दी है कि जिबली आर्ट बनाने के लिए सिर्फ प्रमाणिक और आधिकारिक प्लेटफ़ॉर्म्स का ही उपयोग करें।

  • साइबर अपराधी फर्जी ईमेल भेज सकते हैं, जो दिखने में ऑफिशियल लगते हैं। इनमें नकली मर्चेंडाइज ऑफर या सोशल मीडिया लिंक हो सकते हैं। ऐसे लिंक पर क्लिक करते ही आपके डिवाइस में खतरनाक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो सकता है, जिससे आपकी संवेदनशील जानकारियां जैसे पासवर्ड, बैंक डिटेल्स आदि चोरी हो सकते हैं। इसलिए किसी भी अंजान ईमेल पर बिना जांचे-परखे क्लिक न करें।
  • जिबली आर्ट के नाम पर कई नकली गिवअवे और प्रतियोगिताएं भी चलाई जा रही हैं। इनका मकसद सिर्फ आपका डाटा चुराना या आपके मोबाइल में वायरस फैलाना हो सकता है। ऐसे किसी भी ऑफर पर विश्वास करने से पहले उसकी असलियत को अच्छे से परख लें।
  • कई बार जिबली वॉलपेपर या आर्ट पैक के नाम पर भी साइबर अपराधी वायरस या रैंसमवेयर वाली फाइलें फैलाते हैं। यदि कोई अनजान वेबसाइट से कोई भी फाइल डाउनलोड करते हैं, तो वह आपके डिवाइस को संक्रमित कर सकती है और आपके महत्वपूर्ण डाटा को लॉक या चोरी कर सकती है। इसलिए किसी भी डाउनलोड से पहले वेबसाइट की विश्वसनीयता की जांच जरूर करें।
  • कुछ साइबर ठग फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर खुद को प्रोफेशनल फैन आर्टिस्ट बताते हैं। इन नकली प्रोफाइल्स के जरिए वो यूजर्स से निजी जानकारी हासिल करने या फर्जी आर्टवर्क बेचने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर किसी भी नए अकाउंट से जुड़ने से पहले उसकी पहचान जरूर जांचें।

क्या है आखिर यह जिबली

बता दें कि जिबली (Ghibli) कार्टून एक खास एनीमेशन स्टाइल है, जिसे जापानी एनीमे लीजेंड हयाओ मियाज़ाकी ने लोकप्रिय बनाया। इस स्टाइल में बनाए गए AI-पोर्ट्रेट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। OpenAI ने हाल ही में ChatGPT का जिबली-स्टाइल एआई इमेज जनरेटर लॉन्च किया है, जिसके बाद यह ट्रेंड तेजी से बढ़ा है।

ध्यान रखने की बातें

जिबली बनाते समय हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट/ऑथेंटिक वेबसाइट का इस्तेमाल करें। साइबर स्कैमर्स कई बार जानी-मानी वेबसाइट से मिलते जुलते डोमेन तैयार कर लेते हैं, उसके बाद वे भोले-भाले लोगों के साथ ठगी को अंजाम देते हैं। साइबर स्कैमर्स अक्सर लोगों को चूना लगाने के लिए उनको सस्ते और फ्री जैसे झांसे में फंसाते हैं। यहां वे आपको सस्ते प्लान या फिर प्री-सर्विस के बारे में बताते हैं और वहां से आपकी डिटेल्स आदि को चोरी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *