ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं
नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, राजीव कुमार की जगह लेंगे
नई दिल्ली। निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को 17 फरवरी को नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। पीएम मोदी की अगुवाई वाली चयन समिति ने इन्हें अगला मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। ज्ञानेश कुमार, राजीव कुमार की जगह लेंगे। ज्ञानेश कुमार निर्वाचन आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं। उनका कार्यकाल 26 जनवरी, 2029 तक रहेगा।
ज्ञानेश कुमार 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव और 2026 में केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय में अपने कार्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद निर्णय को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और 15 मार्च, 2024 को निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था। वे 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
चयन समिति में शामिल विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी की ओर से नए मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन में जल्दबाजी पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर CEC की नियुक्ति को लेकर हुई बैठक को भी टालने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि जब तक इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आता, बैठक नहीं होनी चाहिए।