इंदौर यातायात पुलिस की मॉडिफाई साइलेंसर पर बड़ी कार्रवाई, 1 हजार से अधिक मॉडिफाई साइलेंसर को किया नष्ट
इंदौर। शहर में बुलेट वाहन के साइलेंसर से पटाखे और बम जैसी आवाज निकालने को लेकर यातायात विभाग द्वारा पिछले तीन माह से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के तहत दूसरी बार भी यातायात विभाग ने 1 हजार से अधिक साइलेंसरों को जप्त कर उन पर रोड रोलर चलाकर निस्ताबूद किया है।
दरसल यातायात विभाग द्वारा पिछले माह विजयनगर क्षेत्र में 850 से अधिक बुलेट वाहन के फटाका छोड़ने वाले साइलेंसर को जब्त कर हजारों रुपए का जुर्माना लगाया गया था। उसके बाद आज फिर एक बार 1000 से अधिक ऐसे साइलेंसर को जब्त किया गया जो कि अमानत स्टार के थे और पटाखे जैसी आवाज़ें निकालकर कोतूहल का माहौल बनाते थे। वाहन चालकों पर भी हजारों रुपए का जुर्माना करने के साथ ही इन्हें पूरी तरह से जब्त कर रोड रोलर चलाया गया।
DCP ट्रैफिक अरविंद तिवारी ने जन प्रकाशन से चर्चा में कहा कि अभी फिलहाल लगातार ये कार्रवाई जारी हैं और आने वाले समय में अमानत स्तर के साइलेंसर बनाने वाले निर्माता पर भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि जब यह बनेंगे नहीं तो फिर कहीं पर लगेंगे नहीं। इन साइलेंसरों के कारण कई बार अन्य वाहन चालक दुर्घटना के शिकार होते हैं और पटाखे फोड़ने वाले साइलेंसर के कारण ही रोड पर माहौल खराब होता है और यह निरंतर चलने वाली एक कार्रवाई है। अभी तक दो कार्रवाई में 1 हजार 850 से अधिक साइलेंसरों पर रोड रोलर चलाया जा चुका है और वाहन चालकों पर हजारों रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है।