जयपुर। महाकुंभ के दौरान चर्चित हुए आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है। सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आत्महत्या की धमकी देने के बाद जयपुर पुलिस ने आईआईटी बाबा को हिरासत में लिया था। जानकारी के अनुसार, पुलिस को अभय सिंह के पास गांजा भी मिला। उन पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किए जाने की संभावना है। बता दें कि आज आईआईटी बाबा का जन्मदिन भी है।
पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि होटल पार्क क्लासिक में अभय सिंह नाम का एक व्यक्ति सुसाइड करने का प्रयास कर रहा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो होटल में आईआईटी वाले बाबा उर्फ अभय सिंह मिले। जब पुलिस ने बाबा से सुसाइड का कारण पूछा तो बाबा ने अपने कब्जे से एक गांजे की पुड़िया निकालकर बताया कि मैने गांजे का नशा किया था। इस पर पुलिस ने बाबा के पास से गांजा बरामद किया और उन्हें पकड़कर थाने ले गई। बाद में जमानत पर आईआईटी बाबा को रिहा कर दिया गया।
हाल ही में अभय सिंह ने आरोप लगाया था कि कुछ भगवा कपड़े पहने लोग न्यूज रूम में आए और कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें लाठियों से पीटा। ‘आईआईटी बाबा’ सेक्टर 126 में पुलिस चौकी के बाहर बैठ गए। हालांकि, बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने विरोध वापस ले लिया।
आईआईटी बाबा यानी अभय सिंह हरियाणा के झज्जर जिले के मूल निवासी हैं। उनके पिता वकील हैं और झज्जर न्यायालय में प्रैक्टिस करते हैं। उनके पिता करण ग्रेवाल की मानें तो अभय सिंह बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे। अभय सिंह ने दिल्ली से आईआईटी के एग्जाम की कोचिंग ली और मुंबई आईआईटी से कोर्स किया। अभय सिंह ग्रेवाल ने मास्टर्स ऑफ डिजाइनिंग का कोर्स भी किया। इसके बाद दिल्ली और कनाडा में भी कई प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी की। जब वो कनाडा छोड़कर वापस भारत लौटे तो अध्यात्म की ओर मुड़ गए और कई धार्मिक स्थलों में गए।