उज्जैन का विक्रम विश्विद्यालय अब सम्राट विक्रमादित्य यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाएगा

 

उज्जैन। मध्य प्रदेश सरकार ने उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलने का बड़ा फैसला किया है। अब यह प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ‘सम्राट विक्रमादित्य यूनिवर्सिटी’ के नाम से जाना जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह यूनिवर्सिटी सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर ही स्थापित है, लेकिन कुछ लोग इस तथ्य से अनजान हैं। इसलिए अब इसे आधिकारिक रूप से ‘सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय’ नाम दिया जाएगा। यह निर्णय विश्वविद्यालय को एक नई और स्पष्ट पहचान देने के उद्देश्य से लिया गया है।

बता दें कि विक्रम संवत् 2082 के अवसर पर विक्रम विश्विद्यालय में 29वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद रहे। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को डी.लिट. की मानद उपाधि से सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने मजाक के लहजे में सीएम मोहन यादव से कहा, “आप तो बिना दीक्षा लिए ही मुख्यमंत्री बन गए।” जिस पर सीएम मोहन यादव ने जवाब देते हुए कहा कि “वह यूनिवर्सिटी से पढ़कर निकल गए थे, लेकिन दीक्षांत समारोह नहीं हो सका था। अब राज्यपाल की कृपा से यह संभव हो सका है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *