अब जनता की आवाज उठाने वाले ही सुरक्षित नहीं, सीएम के शहर उज्जैन में हुआ पत्रकार पर हमला

आरोपी

पत्रकार के साथ हुई घटना को लेकर उज्जैन प्रेस क्लब के सदस्यों ने किया एसपी कार्यालय का घेराव

पत्रकार पर हुए हमले को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है

उज्जैन। प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव के गृह जिले में बीती रात माधव नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले पत्रकार अमृत बेडवाल की कार के कांच फोड़ कर बदमाशों ने घर पर भी पत्थर बरसाए। साथ ही पत्रकार को जान से मारने की धमकी भी दी। पत्रकार के साथ हुई घटना को लेकर उज्जैन प्रेस क्लब के सदस्यों ने एसपी कार्यालय का घेराव कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इसी के साथ सोमवार को भी महाकाल की सवारी में एक पत्रकार के साथ होमगार्ड के सैनिक ने मारपीट की थी। वहीं, बीती रात ही नीलगंगा थाना क्षेत्र में भी बदमाशों ने तीन गाड़ियों के कांच फोड़ दिए। दोनों ही मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

सीएम डॉ मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे अब खुलेआम पत्रकारों को डरा धमका कर घर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बीती रात अलग-अलग क्षेत्रों में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। माधव नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पत्रकार की कार के कांच फोड़ कर बदमाशों ने घर पर भी पत्थर बरसाए। पत्रकार को जान से मारने की धमकी भी दी।

माधव नगर थाना क्षेत्र के अशोक नगर में रहने वाले पत्रकार अमृत बैंडवाल ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10:30 बजे मैं घर के अंदर था। इस दौरान घर के बाहर से गालियां देने की आवाज आई। मैं बाहर आता इससे पहले घर के दरवाजे पर पत्थर फेंके गए। आसपास के लोग बाहर आए तो बदमाश जीतू ठाकुर, रोहित जाटवा और उसके साथी भाग गए। दोनों बदमाशों और उनके साथियों ने घर पर पत्थर फेंकने के बाद घर के बाहर खड़ी कार MP-13-6909 के कांच भी फोड़ दिए। जाते हुए बदमाशों नेपिस्टल लहराकर पत्रकार को जान से मारने की धमकी भी दी।

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि दोनों ही घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है। नीलगंगा में हुई कांच फोड़ने की घटना में सोनू नामक बदमाश को हिरासत में लिया है। पत्रकार के साथ हुई घटना में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *