म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप से सब हुआ तहस-नहस, मरने वालों का आंकड़ा 1700 के करीब पहुंचा

 म्यांमार में बीते 2 दिन में 5 से ज्यादा तीव्रता वाले तीन भूकंप आए, जान जीवन हुआ अस्त व्यस्त

 भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत एक स्पेशल मेडिकल टास्क फोर्स को राहत और बचाव कार्यों के लिए तैनात किया

म्यांमार और बैंकॉक की भूकंप से स्थिति काफी बिगड़ चुकी है। म्यांमार में शनिवार दोपहर 3:30 बजे फिर भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई। शुक्रवार को 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद म्यांमार में भारी तबाही हुई। बीते 2 दिन में 5 से ज्यादा तीव्रता वाले तीन भूकंप आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार तक मरने वालों का आंकड़ा 1644 हो चुका है, जबकि 3,408 से ज्यादा लोग घायल हुए और 139 लोग लापता हैं।

भूकंप से मची तबाही के बाद मौत का आंकड़ा 10 हजार से ज्यादा हो सकता है। यह आशंका यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे ने जताई। भूकंप के झटके थाईलैंड, बांग्लादेश, चीन और भारत तक महसूस किए गए। बचाव दल ने दूसरे दिन भी अथक प्रयास जारी रखे और हजारों लोगों को बजाया।

म्यांमार में भूकंप की तबाही के बाद हालात गंभीर बने हुए हैं। भारत ने भी लगातार राहत और बचाव कार्य के लिए तत्परता दिखाते हुए म्यांमार के साथ एकजुटता दिखाई है। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने संवेदना प्रकट की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत एक स्पेशल मेडिकल टास्क फोर्स को राहत और बचाव कार्यों के लिए तैनात किया है। लेफ्टिनेंट कर्नल जगनीत गिल के नेतृत्व में 118 सदस्यीय मेडिकल टीम म्यांमार के लिए भेजी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *