इंदौर में सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत ने 5317 बुजुर्गों की समस्याओं का किया समाधान

2017 में डीआईजी रहे हरीनारायणचारी मिश्र ने की थी सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत की शुरुआत

तत्कालीन एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने भी निभाई है इस पहल में महत्वपूर्ण भूमिका

29,800 बुजुर्ग दंपतियों का हो चुका है अभी तक सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत में रजिस्ट्रेशन

इंदौर। इंदौर में सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत में 5317 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। बुजुर्गों की समस्याओं के निवारण को लेकर वर्ष 2017 में इसकी शुरुआत की गई थी जिसमें 29800 बुजुर्ग दंपतियों का रजिस्ट्रेशन कर कार्ड जारी किए गए हैं। बता दें कि सीनियर सिटीजन की समस्याओं के समाधान हेतु इंदौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत का संचालन किया जा रहा है।

रमेश शर्मा, सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत, इंदौर ने बताया कि इंदौर की आबादी 40 लाख के आसपास हो चुकी है और यहां पर तमाम तरह की समस्याएं पुलिस के पास पहुंचती हैं। इसी को लेकर 2017 में तत्कालीन डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र और एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे द्वारा बुजुर्गों की समस्या को हल करने के लिए सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत नामक अभियान की शुरुआत की गई थी। इस अभियान के अंतर्गत 8 वर्षों में 5317 बुजुर्गों को राहत पहुंचाई गई है। वहीं, 29800 बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन कर उनका कार्ड भी बनाया गया है। कार्ड में तमाम अधिकारियों के नाम, नंबर और किस तरह से समस्या का हल मिल सकता है उसे दर्शाया गया है। वहीं, ऐसे बुजुर्ग जिनके बच्चे नौकरी को लेकर बाहर रहते हैं या फिर जिनके बच्चे नहीं है उनको सिल्वर कार्ड बनाकर दिया गया है, जिसकी जानकारी थाने पर भी है। यदि इन बुजुर्गों को किसी तरह की कोई समस्या होती हैं तो उनसे तत्काल पुलिस संपर्क करती हैं और समय-समय पर उनके घर पर भी पहुंच कर हाल-चाल जानती रहती हैं।

अधिकांश बुजुर्गों की समस्या बेटे से संपत्ति विवाद, परिवार में खाने-पीने को लेकर समस्या सहित बच्चों द्वारा घर से निकाल देने की समस्या रहती है। सभी समस्याओं का निदान सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत द्वारा की जा रही है और बेहतर रूप से इन्हें राहत दी जा रही है। इस सीनियर सिटीजन अभियान में तमाम बुजुर्ग दंपति के साथ ही उनके परिवार के लोगों की काउंसलिंग कर इसकी समस्या का निर्धारण करते हैं और एक खुशहाल परिवार बनाने का उद्देश्य रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *