जनवरी 2026 में इंदौर में स्वामी विवेकानंद की 39 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा
नगर निगम क्षेत्र में 29 गांवों में सीवरेज और ड्रेनेज लाइन का काम भी किया जाएगा
इंदौर। इंदौर नगर निगम का वित्त वर्ष 2025-26 का बजट आज पेश किया गया। गुरुवार सुबह अटल बिहारी वाजपेयी परिषद सभागृह अटल सदन में बजट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस साल नए टैक्स का प्रावधान नहीं किया गया है और पुराने टैक्स में भी वृद्धि नहीं की गई है। 8 हजार 174 करोड़ का बजट है जिसमें कई विकास योजनाएं हैं। इस बार नगर निगम क्षेत्र में 29 गांवों में सीवरेज और ड्रेनेज लाइन का काम भी किया जाएगा। राज्य सरकार ने इस कार्य के लिए 300 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। अब इंदौर एप के माध्यम से डिजिटल कचरा कलेक्ट करने वाला शहर भी बनेगा।
महापौर बोले- इस बार किसी भी नए टैक्स का प्रावधान नहीं किया गया
बजट पेश करने के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि “इस बार किसी भी नए टैक्स का प्रावधान नहीं किया गया है। साथ ही, नगर निगम का नया पोर्टल लॉन्च किया जाएगा, जिससे नागरिकों को काम कराने में आसानी होगी। 12 जनवरी 2026 को इंदौर में स्वामी विवेकानंद की 39 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।”
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- मुझ पर इंदौर की जनता का ऋण है
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि “मुझ पर इंदौर की जनता का ऋण है, मुझे कई मौके मिले हैं, जब मुझे यह चुकाने का अवसर मिला। महापौर जी आप काम कीजिए, बहुत काम कीजिए। काम करने का बहुत अच्छा अवसर है। मुझे अपने जीवनकाल में सबसे ज्यादा काम करने का मजा मेरे महापौर काल में आया। मैं यहां मंत्री की हैसियत से नहीं आया हूं। शहर के नागरिक और विधायक की हैसियत से आया हूं। सभापति और निगम को धन्यवाद देने आया हूं कि नगर निगम बहुत अच्छा काम कर रही है। इंदौर नगर निगम ने जो 1 हजार करोड़ का टैक्स कलेक्शन किया है यह एक रिकार्ड है। प्रदेश में किसी निगम ने आज तक इतना टैक्स वसूला नहीं है।”
बजट पेश होने के दौरान ये बड़े नेता रहे मौजूद
बजट पेश करने के दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेंद्र हार्डिया, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे मौजूद थे। कल यानी शुक्रवार 4 अप्रैल को बजट पर चर्चा होगी।
नेता प्रतिपक्ष ने उठाया निगम में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा
बजट सत्र शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने सदन में निगम में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि महापौर जवाब दें कि अब तक क्या कार्रवाई हुई। जिस फर्जी फाइल घोटाले ने शहर को कलंकित किया, हजारों करोड़ और फिर 11 करोड़ का घोटाला हुआ, इस पर क्या कार्रवाई हुई। उन्होंने महापौर से इसका जवाब मांगा। इसके बाद कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया। करीब 15 से 20 मिनट तक चले हंगामे के बाद महापौर ने बजट भाषण शुरू किया।
सिंहस्थ के लिए होगी विशेष तैयारी
इस बार बजट में सड़क निर्माण पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। तीन साल बाद उज्जैन में लगने वाले सिंहस्थ मेले के मद्देनजर शहर में कई मार्गों को जोड़ा किया जाएगा। इंदौर में 30 से ज्यादा मास्टर प्लान सड़कों को चौड़ा किया जाना है। इस प्रोजेक्ट पर ही डेढ़ हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। नर्मदा के चौथे चरण के लिए भी बजट में बड़ी राशि रखी जाएगी। जलूद में नगर निगम सोलर प्लांट भी लगा रहा है। इसके अलावा चौथे चरण के लिए पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी।