शुरू हुआ काउंटडाउन! नैचुरल स्टार नानी की द पैराडाइज बस एक साल दूर, 26 मार्च 2026 को देगी सिनेमाघरों में दस्तक!

जब से नैचुरल स्टार नानी स्टारर फिल्म द पैराडाइज अनाउंस हुई है, तब से ही इसको लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। दसरा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला इस बार फिर अपनी नई पेशकश के साथ आ रहे हैं, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। हर कोई इस फिल्म को लेकर क्यूरियस है कि इस बार नानी और श्रीकांत की जोड़ी क्या नया लेकर आ रही है।

बढ़ती एक्साइटमेंट के बीच मेकर्स ने अब द पैराडाइज की रिलीज़ के लिए काउंटडाउन शुरू कर दिया है। फिल्म की रिलीज़ में सिर्फ एक साल बाकी है और यह 26 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

ठीक एक साल बाद, इसी तारीख को सिनेमाघरों में एक जबरदस्त सिनेमैटिक स्पेक्टेकल देखने को मिलेगा। अपनी थ्रिलिंग और रॉ नेचर के साथ, द पैराडाइज दर्शकों के लिए बड़े पर्दे पर एक अनोखा एक्सपीरियंस बनने वाला है।

द पैराडाइज के काउंटडाउन की शुरुआत के साथ ही मेकर्स ने एक दिलचस्प पोस्टर रिलीज़ किया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया है:

https://www.instagram.com/p/DHpt6bKRVhj/?igsh=MTQ3bTZ4Mnl4ZTJmbg==

नैचुरल स्टार नानी ने द पैराडाइज की झलक में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस कर दिया है। उनकी ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस और चार्म एक बार फिर देखने लायक है। इस वक्त नानी बॉक्स ऑफिस पर शानदार दौर एन्जॉय कर रहे हैं, जहां दसरा, हाय नन्ना और सारिपोधा सनिवारम जैसी क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्मों को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बन रही द पैराडाइज नानी के साथ उनकी दूसरी फिल्म है। पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार के असिस्टेंट रह चुके ओडेला ने दसरा से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था, जिसे क्रिटिक्स और दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिली। अब अपने दूसरे और सबसे बड़े प्रोजेक्ट के साथ, वो क्रिएटिव बाउंड्रीज़ को और आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं।

श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बन रही द पैराडाइज नैचुरल स्टार नानी के साथ उनकी दूसरी फिल्म है। SLV सिनेमास के बैनर तले बन रही इस फिल्म में म्यूजिक की कमान अनिरुद्ध रविचंदर ने संभाली है, जिससे इसे लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। ओडेला के निर्देशन में नानी एक बार फिर दमदार रोल में नजर आएंगे, जिससे दर्शकों को एक यादगार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलने की पूरी उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *