हरियाणा चुनाव में पीएम का कांग्रेस पर प्रहार, बोले- कांग्रेस की राजनीति केवल झूठे वादों तक सीमित

पीएम मोदी ने कहा- हरियाणा ने हमें सिखाया है कि काम करो, मेहनत से करो

पीएम बोले- कांग्रेस का फॉर्मूला है- ना काम करो और ना दूसरों को काम करने दो

हरियाणा विधानसभा चुनाव का माहौल अब और भी आगे बढ़ गया है। चुनावी मौसम में कल गदपुरी टोल बेरियर के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में हज़ारों की संख्या में लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा ने हमें सिखाया है कि काम करो, मेहनत से करो। कांग्रेस का फॉर्मूला है- ना काम करो और ना दूसरों को काम करने दो। कांग्रेस की राजनीति केवल झूठे वादों तक सीमित रहती है, जबकि भाजपा की राजनीति मेहनत परिणामों पर टिकी है।

कांग्रेस से सबसे अधिक नाराजगी तो दलित, पिछड़े, वंचित समाज की है- पीएम

हरियाणा में पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यहां हरियाणा में कांग्रेस के भीतर जो कलह मची है, उसे भी यहां के लोग देख रहे हैं। कांग्रेस से सबसे अधिक नाराजगी तो दलित, पिछड़े, वंचित समाज की है। दलित समाज ने भी ठान लिया है कि वो बापू-बेटे की राजनीति को चमकाने का मोहरा नहीं बनेंगे। हम परिणाम पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जबकि कांग्रेस कभी भी खुद मेहनत नहीं करती। कांग्रेस को लगता था कि 10 साल हो गए, हरियाणा वाले उन्हें थाली में परोसकर सत्ता दे देंगे। यही गलतफहमी कांग्रेस को मध्य प्रदेश में भी थी, वहां भी कांग्रेस के लोग पहले ही जीत का जश्न मनाने लगे थे।

एमएसपी पर भी बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस यहां एमएसपी को लेकर बड़ी बड़ी बातें कर रही है। लेकिन कांग्रेस की सरकार यहां सिर्फ 3-4 फसलों पर एमएसपी देती थी। जबकि भाजपा सरकार 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर कर रही है। पिछले 8 सीजन में एमएसपी के रूप में यहां के लाखों किसानों को 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में मिली है।

 

#PMmodikashmir #kashmirelection2024 #jammukashmirelection2024 #jammukashmirassemblyelection2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *