पुजारी बोले- मिस इंडिया बनना और उज्जैन का नाम रोशन करना गर्व की बात है, लेकिन मंदिर में ताज पहनकर दर्शन करना अनुचित है
उज्जैन। महाकाल मंदिर में फेमिना मिस इंडिया निकिता पोरवाल द्वारा ताज पहनकर दर्शन करने पर विवाद उत्पन्न हो गया है। महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल अवंतीका के राजा माने जाते हैं और उनके सामने किसी भी व्यक्ति को सिर पर पगड़ी, टोपी या ताज पहनकर जाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि इससे मंदिर की मर्यादा का उल्लंघन होता है।
पुजारी महेश शर्मा ने मंदिर के प्रोटोकॉल और ड्रेस कोड का हवाला देते हुए बताया कि महाकाल मंदिर की अपनी विशेष परंपराएं और मर्यादा है, जिनका सभी भक्तों को पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि निकिता का मिस इंडिया बनना और उज्जैन का नाम रोशन करना गर्व की बात है, लेकिन मंदिर में ताज पहनकर दर्शन करना अनुचित है।
इस मुद्दे पर महाकाल मंदिर के पुजारी ने सुझाव दिया कि यदि निकिता ताज को अपने हाथों में लेकर महाकाल के चरणों में अर्पित कर प्रार्थना करती, तो इससे मंदिर की गरिमा भी बनी रहती और उनके मान-सम्मान में भी वृद्धि होती। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि मंदिर की मर्यादा को बनाए रखने के लिए इस प्रकार की घटनाओं पर ध्यान दिया जाए।