वाराणसी। हैवानियत से भरी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। वाराणसी में 19 साल की युवती से 23 युवकों ने 7 दिनों तक हुक्का बार, कैफे, होटलों और लाज में दुष्कर्म किया। कई युवक उसके पास मददगार बनकर आए लेकिन ये भी सिर्फ एक छलावा था। युवती के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और 10 युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। अन्य आरोपियों की भी तलाश पुलिस कर रही है।
एक हफ्ते से लापता थी युवती
29 मार्च को यह युवती लापता हुई और एक हफ्ते घर नहीं लौटी। 4 अप्रैल को जब उसके पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई उसी दिन युवती घर पहुंची और 6 अप्रैल को लालपुर – पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। अभी तक 12 आरोपियों की पहचान हो चुकी है और 11 अज्ञात है। पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आई सच्चाई
पूछताछ में पता चला कि 29 मार्च को युवती अपने दोस्त के घर गई थी। लौटते समय उसे अपना परिचित राज विश्वकर्मा मिला जो अपने कैफ़े में उसे ले गया और दुष्कर्म किया। अगले दिन वह वहां से निकली तो उसे अपना दोस्त समीर मिला और अपने एक दोस्त के साथ उसे हाईवे ले गया और जबरदस्ती की और उसे नदेसर के पास छोड़ दिया। वहां बदहवास हालत में आयुष नाम का लड़का अपने पांच दोस्तों के साथ उसे मिला। वो उसे बहला फुसलाकार अपने कैफ़े ले गए। उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पीला दिया और गलत हरकत की। किसी तरह से वो वहां से निकली तो साजिद उसे गर्ल्स हॉस्टल लें जाने के बहाने होटल ले गया और दुष्कर्म किया। 4 अप्रैल को घर वापस आने पर युवती ने माता-पिता को सब बताया और थाने में मामला दर्ज कराया।