दिग्गी राजा बोले- अगर कैलाश विजयवर्गीय का राज है, तो हिंदू धर्म संकट में क्यों होगा?

इंदौर में रावण दहन कार्यक्रम में आए दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कई विषयों पर बात की

दिग्विजय सिंह ने भतीजे के पुलिस से बदतमीजी करने की घटना को “छोटी घटना” बताते हुए इसे तूल न देने की बात कही

 

इंदौर। देशभर के साथ ही शनिवार को विजयदशमी के दिन इंदौर में भी रावण दहन किया गया। शहर के कई क्षेत्रों ने दशहरा पर्व उत्साह से आयोजित किया गया। शहर में रावण दहन कार्यक्रम में आए दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कई विषयों पर बात की।

पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने अपने भतीजे आदित्य विक्रम सिंह के पुलिस से बदतमीजी करने की घटना को “छोटी घटना” बताते हुए इसे तूल न देने की बात कही। उनका कहना था कि यह घटना तब हुई जब उनके भतीजे को नुक्कड़ नाटक के आयोजन की जानकारी नहीं थी। दिग्विजय सिंह ने थानों में शस्त्र पूजन पर भी बयान दिया और कहा कि उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अगर सिर्फ एक धर्म का आयोजन होता है, तो वह आपत्ति करेंगे।

दिग्विजय सिंह ने भाजपा के कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर प्रतिक्रिया भी दी, जिसमें विजयवर्गीय ने हिंदू धर्म पर संकट की बात की थी। दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब मुगलों और अंग्रेजों के शासनकाल में हिंदू धर्म खत्म नहीं हुआ, तो अब प्रधानमंत्री मोदी के शासन में हिंदू धर्म कैसे संकट में हो सकता है? उन्होंने यह भी कहा कि अगर कैलाश विजयवर्गीय का राज है, तो हिंदू धर्म संकट में क्यों होगा?

भोपाल ड्रग्स कांड पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह देश के युवाओं के लिए खतरनाक संकेत है और उन्होंने सरकार पर इस मुद्दे को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गुजरात पुलिस को मध्य प्रदेश पुलिस पर भरोसा नहीं था और उन्हें एमपी पुलिस की मिलीभगत का शक था।

 

#kailashvijayvargiya #digvijaysingh #adityavikramsingh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *