देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले की सतवास तहसील में बीते दिन पुलिस हिरासत में एक दलित युवक की मौत हो गई थी। इस मुद्दे को लेकर पुलिस थाने के बाहर हंगामा हो रहा है। इस प्रदर्शन में एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी सतवास पहुंचे। उन्होंने धरने पर बैठे मृतक मुकेश लोंगरे के परिजन से बात की। इस प्रदर्शन के माध्यम से वे पूरे थाने की बर्खास्तगी की मांग कर रहे है। उनका कहना है कि जब तक पूरे थाने को बर्खास्त कर एक्शन नहीं लिया जाता है वह यहां से नहीं हटेंगे। अभी तक मामले में टीआई आशीष राजपूत का निलंबन हुआ है।
बता दें कि शनिवार को सतवास पुलिस थाने में युवक मुकेश लोंगरे (35 साल) की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद मृतक के परिजन और अन्य लोगों ने पुलिस का विरोध कर थाने का घेराव किया था। रविवार सुबह से मृतक के परिजन के साथ सांसद चंद्रशेखर रावन की भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। पटवारी ने मौके से ही राहुल गांधी से फोन पर बात की फिर मृतक के परिजन को 5 लाख रुपए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से देने की घोषणा की। 50 हजार रुपए नकद दिए।
परिजन का आरोप है मुकेश के खिलाफ लगी धाराओं को कम करने के लिए एएसआई सिद्धनाथ सिंह ने 6000 रूपए रिश्वत की मांग गई थी। पैसों का इंतजाम कर युवक का भाई जैसे ही थाने पहुंचा, तब तक मुकेश की मौत हो गई थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने बिना परिवार के किसी भी सदस्य की अनुमति से मुकेश के शव का पीएम कर दिया था।