जीएसटी के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार को घेरा

सिंघार बोले- भाजपा सरकार अमीरों पर कम और गरीबों पर टैक्स का बोझ ज्यादा डाल रही है

सिंघार ने कहा- सरकार मनमाना टैक्स वसूल रही है, पेट्रोल पर सबसे ज्यादा 29 फीसदी वेट मध्यप्रदेश में है

भोपाल। भाजपा सरकार द्वारा जीएसटी की लूट के मुद्दे पर आज 9 जनवरी को भोपाल पीसीसी कार्यालय में संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जीएसटी के मुद्दे पर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। इस संयुक्त प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष सिंघार के साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, उप नेता हेमंत कटारे, मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक सहित कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि जीएसटी परिषद की 49वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जून 2022 के लिए लंबित 16,982 करोड़ रुपये की जीएसटी क्षतिपूर्ति राशि राज्यों को जारी की जाएगी। जिसमें मध्य प्रदेश के लिए 730 करोड़ रुपये शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार मनमाना टैक्स वसूल रही है, जैसे पेट्रोल पर सबसे ज्यादा 29 फीसदी वेट मध्यप्रदेश में है। ये आम जनता से सीधा जुड़ा हुआ मुद्दा है। सरकार चाहे तो इसको कम कर लोगों को राहत दे सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार अमीरों से कम और गरीबों पर टैक्स का बोझ ज्यादा डाल रही है। कांग्रेस ने जो जीएसटी के स्लैब कम करने की बात की थी, उन सुझावों को लेना चाहिए ताकि गरीब जनता का भला हो।

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक़ वित्त वर्ष 2025 में सिर्फ 6.4% GDP ग्रोथ का अनुमान है। यह चार साल का सबसे निचला स्तर है। उन्होंने कहा यह RBI के हालिया 6.6% के ग्रोथ के उस अनुमान से भी कम है, जो खुद ही पहले के 7.2% अनुमान से कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *