सप्ताह में 4 फेरी लेगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोच को बढ़ाया जा सकेगा
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले कुंभ के तहत पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने की विशेष ट्रेन सेवाओं की घोषणा
इंदौर। मध्य प्रदेश पश्चिम रेलवे विभाग द्वारा रतलाम मंडल के माध्यम से डॉ अंबेडकर नगर से नई स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के मद्देनजर यात्रियों की सुगमता को देखते हुए शुरू की जा रही है। यात्रियों की संख्या में इजाफा होता है तो ट्रेन में कोच बढ़ाए जाएंगे तो वहीं सप्ताह में चार फेरे ट्रेन लेगी।
इंदौर रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा द्वारा बताया कि 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में आरंभ हो रहे महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने विशेष ट्रेन सेवाओं की घोषणा की है। डॉ अम्बेडकर नगर से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होगा, जो यात्रियों को महाकुंभ मेले तक पहुंचाने में मदद करेगी। यह कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन डॉ अम्बेडकर नगर और बलिया के बीच दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे करेगी। जिसमें यह ट्रेन 22 और 25 जनवरी 2025, तथा 8 और 22 फरवरी 2025 को चलेगी। ट्रेन के संचालन से यात्रियों को अधिकतम सुविधा मिल सकेगी और वे आसानी से प्रयागराज पहुंच सकेंगे। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल सेकेंड क्लास के कोच होंगे, ताकि विभिन्न वर्ग के यात्रियों को यात्रा की सुविधा मिल सके।
यह ट्रेन मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे। जिसमें रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यदि यात्रियों की मांग अधिक होती है, तो अतिरिक्त कोच भी लगाए जा सकते हैं और ट्रेनों के संचालन में संशोधन किया जाएगा। कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना को देखते हुए यह विशेष ट्रेन सेवा महत्वपूर्ण साबित होगी।