जन प्रकाशन एक्सक्लूसिव: उज्जैन में पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, महाकाल लोक के पास तकिया मस्जिद क्षेत्र के 257 मकान हटाने के लिए की गई मुनादी

न्यायालय और प्रशासन की ओर से दिए गए थे नोटिस, 32 करोड़ रुपए का मुआवजा बांटा गया

प्रशासन द्वारा लोगों से मकान खाली करने की अपील की गई व शांति बनाने की बात कही गई

उज्जैन। उज्जैन पुलिस प्रशासन द्वारा शुक्रवार रात्रि को महाकाल लोक के पास तकिया मस्जिद क्षेत्र में मुनादी की गई। दरअसल यहां निजामुद्दीन कॉलोनी है जिसमें करीब 257 मकान बने हुए हैं। इन मकानों के बीच एक मस्जिद है जिसे तकिया मस्जिद कहा जाता है। महाकाल मंदिर विस्तारीकरण कार्य के तहत सभी 257 मकान को हटाना है। इन मकानों को हटाने की कार्रवाई शनिवार से शुरू की जाएगी।

मकान हटाने से पहले सभी प्रकार की शासकीय व न्यायालयीन कार्रवाई कर ली गई है। जिसके तहत नोटिस भी दिए गए थे जिसकी समय सीमा समाप्त हो चुकी है। उच्च न्यायालय ने भी रहवासियों की याचिका खारिज कर दी है। यहां के रहवासियों को कुल 66 करोड रुपए मुआवजा देना है। जिसमें से 32 करोड रुपए मुआवजा दिया जा चुका है।

शुक्रवार रात्रि को पुलिस प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा और मुनादी करवाई की गई। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव और एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग द्वारा लोगों को मकान खाली करने की अपील की गई व शांति बनाने की बात कही गई। वहीं दूसरी ओर रहवासियों द्वारा स्वेच्छा से अपने मकान तोड़ना शुरू कर दिए गए। यहां लगभग 50 से अधिक मकान खाली हो चुके हैं जिन्हें तोड़ने का काम भी लोगों द्वारा खुद शुरू कर दिया गया है।

मामले में एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग ने कहा कि यहां महाकाल विस्तारीकरण योजना के तहत कार्य होना है। लोगों को मुआवजा भी दिया जा रहा है। हाईकोर्ट द्वारा रहवासियों की अपील भी खारिज कर दी गई है। लोगों ने स्वेच्छा से अपना सामान निकालना भी शुरू कर दिया है। यह पूरा क्षेत्र करीब सवा दो हेक्टेयर का है जिसे खाली करवाना है। वहीं, मामले में एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने कहा कि सभी लोगों से अपील की गई है कि वह निर्देशों का पालन करें एवं शांति बनाए रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *