मकान के अंदर से तेज दुर्गंध आने लगी, पड़ोसियों ने दी पुलिस को जानकारी
जिस घर में महिला की लाश मिली है, उसके मकान मालिक इंदौर में रहते हैं
देवास। देवास में एक महिला की लाश फ्रिज में रखी मिली है। इसकी जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। वहीं, मौके पर फारेंसिक विभाग की टीम भी पहुंच चुकी है। महिला की हत्या कब हुई है और लाश को फ्रिज में कब रखा गया? इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
बता दें कि यह मामला देवास शहर की वृंदावन धाम कॉलोनी का है। जहां एक घर में फ्रिज में महिला की लाश मिली है। रहवासियों ने आज यानी शुक्रवार दोपहर घर से बदबू आने की शिकायत पुलिस को दी। जानकारी के मुताबिक, जिस घर में महिला की लाश मिली है, उसके मकान मालिक इंदौर में रहते हैं और उन्होंने घर को किराए पर दिया था। वहीं, उनका किराएदार कभी-कभी यहां पर आता था.
पड़ोसियों का कहना है कि इस मकान में पहले एक कपल रहते थे, उनमें कभी विवाद होते नहीं देखा गया। महिला इस मकान में साड़ी और चुड़ी बेचने का कार्य करती थी। फिलहाल जो शव फ्रिज से मिला है, वह किसका है। इसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब शुक्रवार सुबह क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद हो गई थी। लाइट कटने के कुछ देर बाद मकान के अंदर बने एक कमरे से तेज दुर्गंध आने लगी। दुर्गंध आने के चलते उसी मकान में रहने वाले एक अन्य किराएदार ने मकान मालिक को फोन कर इसकी सूचना दी।