न्यायपालिका से जुड़े हुए अधिकारी भी जनसुनवाई में दे रहे समझाइस
पिछले दिनों जनसुनवाई में भारी संख्या में पहुंचे हैं फरियादी
पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए हैं दिशा निर्देश
इंदौर। प्रति मंगलवार को इंदौर में होने वाली जनसुनवाई में इस बार भी भारी संख्या में फरियादियों द्वारा जनसुनवाई में पुलिस अधिकारियों को अपनी शिकायत की गई। अधिकांश मामले पैसों के लेनदेन और संपत्ति विवाद से जुड़े थे। पुलिस कमिश्नर, इंदौर संतोष सिंह का कहना है कि आपसी समझौते के आधार पर न्याय व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि जबसे पुलिस कमिश्नर के पद पर संतोष सिंह ने कार्यभार संभाला है तभी से जनसुनवाई में नवाचार देखने को मिल रहा है। इसी के तहत पिछले दिनों जनसुनवाई में आपसी समझौते और समझाइस के आधार पर लोगों को न्याय दिलाया जा रहा है।
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने बताया कि न्यायपालिका से जुड़े हुए अधिकारी भी जनसुनवाई में दोनों ही पक्षों की सुनवाई करने के बाद समस्या का हल ढूंढ कर विवादों की संख्याओं को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। अब यह प्रयास काफी सार्थक होता हुआ भी नजर आ रहा है। क्योंकि अधिकांश मामले आर्थिक और पारिवारिक विवाद से जुड़े हुए हैं। जनसुनवाई में सभी के प्रयासों के कारण कई परिवार जुड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं।