नितिन गडकरी ने कहा- आटोमोबाइल इंडस्ट्री देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। अब हमारा लक्ष्य पहले नंबर पर आने का है
इंदौर। केंद्रीय परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इंदौर-खंडवा रोड निर्माण की देरी को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने अफसरों से कहा कि सड़क और नर्मदा नदी पर मोरटक्का ब्रिज का निर्माण सिंहस्थ से पहले हर हाल में होना चाहिए। इंदौर में विमानतल पर आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए। बैठक में यह भी तय हुआ कि डकाच्या से पीथमपुर तक बनने वाले पूर्वी बायपास का निर्माण भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण करेगा। सड़क निर्माण के अलावा मार्ग के लिए अन्य सुविधाएं प्रदेश सरकार जुटाएगी। यह सड़क 38 गांवों से होकर गुजरेगी। इसकी लंबाई 70 किलोमीटर से ज्यादा की होगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने धार जिले के पीथमपुर में गुरुवार से एचबाहा-2025 इवेंट की शुरुआत करते हुए कहा कि देश के अन्नदाता अब ईंधनदाता, हाइड्रोजन दाता, ऊर्जा दाता और बिटुमेन दाता बन गए हैं। हम कृषि का उपयोग एनर्जी और पावर सेक्टर में करना चाहते हैं। देश में ईंधन का आयात और प्रदूषण कम करने के लिए इथेनाल, मिथेनाल, बायो डीजल, बायो एलएनजी, बायो सीएनजी, इलेक्ट्रिक, बिटुमेन एवं हाइड्रोजन फ्यूल बना रहे हैं।
गडकरी ने यह भी कहा कि कहा कि आटोमोबाइल इंडस्ट्री देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। मैंने जब मंत्री पद संभाला तब यह इंडस्ट्री 7.5 लाख करोड़ की थी पर अब यह 22 लाख करोड़ पर पहुंच गई है। इससे चार करोड़ 50 लाख रोजगार भी मिले हैं। आटोमोबाइल सेक्टर में हम विश्व में सातवे नंबर पर थे, पर अब हम तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इसमें पहले नंबर पर यूएसए 78 लाख करोड़ रुपये है, दूसरे नंबर पर चाइना 47 लाख करोड़ रुपये और तीसरे पर इंडिया 22 लाख करोड़ रुपये की इंडस्ट्री है। अब हमारा लक्ष्य पहले नंबर पर आने का है।