मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने की प्रेस वार्ता, भाजपा पर साधा निशाना, विजयपुर के मतदाताओं को दिया धन्यवाद
पटवारी बोले- कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जमकर यातनाएं दी गई, फिल्मों की तरह बर्ताव किया गया मध्य प्रदेश के उपचुनाव में
भोपाल। मध्य प्रदेश के बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों के उपचुनाव के परिणाम आने के साथ ही महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव परिणाम भी सामने आ गए हैं। महाराष्ट्र की जीत को लेकर भाजपा ने इंदौर के राजवाड़ा पर जश्न मनाया। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी उम्मीदवार रामनिवास रावत को 7,364 वोटों से हराया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस जीत को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा बताया और कहा कि कार्यकर्ताओं ने पुलिस और प्रशासन के दबाव के बावजूद जीत हासिल की।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस विजयपुर जीत को कार्यकर्ताओं की मेहनत बताया तो वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूरी बीजेपी को चुनौती दी है कि वह वोट कम कर के दिखाए। वहीं, बुधनी को लेकर जीतू पटवारी बोले कि एक समय शिवराज सिंह चौहान यहां लाखों वोट से जीते थे। वहीं अब भाजपा की जीत का अंतर हजारों में रह गया है, जो कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है।
जीतू पटवारी ने प्रदेश में हुए उपचुनाव को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 गारंटी पूरा नहीं करने का परिणाम है। किसानों की फसल का उचित दाम नहीं दिलाने का परिणाम है, यह बीजेपी और मोदी के गाल पर तमाचा है। जीतू पटवारी ने यह भी कहा कि डाकुओं का सहारा लेकर चुनाव में जीतने की कोशिश की गई है। कांग्रेसियों को अलग-अलग तरह से परेशान किया गया है। प्रशासनिक अमले का दुरुपयोग किया गया है।
महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत को लेकर पटवारी ने कहा कि मोदी के काटने बाटने जैसे भाषणों और एक विधानसभा पर 50 करोड रुपए तक खर्च करने लाडली बहन जैसी योजना के दम पर बीजेपी जीती है मध्य प्रदेश इसका परिणाम भुगत रहा है अब महाराष्ट्र भी भुगतान करेगा।