शिवराज सरकार के कार्यकाल में मकवाना लोकायुक्त के डीजी थे
वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवंबर 2024 को हो रहे हैं रिटायर
मूल रूप से उज्जैन के रहने वाले हैं आईपीएस ऑफिसर मकवाना
भोपाल। 1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर कैलाश मकवाना मध्यप्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे। शनिवार देर रात गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। कैलाश मकवाना इस समय मप्र पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन है। शिवराज सरकार के कार्यकाल में मकवाना लोकायुक्त के डीजी थे। वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवंबर 2024 को रिटायर हो रहे हैं।
कैलाश मकवाना मध्य प्रदेश के 32वें डीजीपी होंगे। आदेश के मुताबिक मकवाना 1 दिसंबर 2024 को प्रदेश के नए पुलिस मुखिया के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। वे वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना की जगह लेंगे। मकवाना दिसंबर 2025 में रिटायर होंगे। सीएम डॉ मोहन यादव 24 नवंबर से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी की यात्रा पर रहेंगे। सीएम के विदेश दौरे से लौटने के बाद ही कैलाश मकवाना पदभार ग्रहण करेंगे।
कैलाश मकवाना की छवि बेहद ईमानदार अधिकारी की है। वर्ष 2021 में उन्हें विशेष पुलिस की स्थापना लोकायुक्त में डीजी बनाया गया था। मकवाना मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन के रहने वाले हैं। वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई और एमटेक हैं। उन्होंने 30 अगस्त 1988 को सेवा की शुरुआत की थी। दिसंबर 2025 में सेवानिवृत होने वाले थे। इसके पहले वह दंतेवाड़ा, बस्तर, मंदसौर और बैतूल में एसपी रहे हैं। कई बार उनका स्थानांतरण बहुत जल्दी-जल्दी भी हुआ है।