मौत के घाट ‘गणपति घाट’ पर होने वालों हादसों से अब मिलेगी लोगों को राहत, नई सड़क का हुआ शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने झंडी दिखाकर वाहनों को किया रवाना

घाट पर 15 साल में हुए हैं कई हादसे, घुमावदार सड़क बनाई गई, इससे वाहनों के ब्रेक फेल होने की आशंका हुई खत्म

इंदौर। राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट की पहचान मौत के घाट के रूप में हो चुकी थी लेकिन अब नए मार्ग से यात्रियों को हादसों से राहत मिलने वाली है। राऊ-खलघाट फोरलेन स्थित गणपति घाट पर करीब 9 किलो मीटर की नई वैकल्पिक सड़क मार्ग का शुभारंभ आज किया गया। केंद्रीय महिला बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, इंदौर लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने फीता काटकर हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया।

शुभारंभ के अवसर पर केंद्रीय महिला बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि इसका लोकार्पण तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। अभी इसका शुभारंभ किया है। जितनी यहां घटनाएं हो चुकी हैं, उसकी पुनरावृत्ति न हो, इसलिए समय से पूर्व शुरू कर रहे हैं।

बता दें कि राऊ-खलघाट फोरलेन स्थित गणपति घाट पर हादसों में कमी लाने के लिए 8.8 किलोमीटर मार्ग बनाया गया है। इसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने तय समय सीमा से एक महीने पहले तैयार कर लिया। इसके लिए छह पहाड़ों को काटा गया है। घाट पर 15 साल में कई हादसे हो चुके हैं। हादसे रोकने के लिए एनएचएआई ने कई उपाय किए, किंतु सफल नहीं हुए। अब गत 15 महीने से 9 किलोमीटर की नई सड़क बनाई। नई सड़क बनने में खास है कि ढलान कम दिया गया। अंडरपास, ओवर ब्रिज सहित तीन से चार मोड़ भी आ रहे हैं। घुमावदार सड़क बनाई हैं, इससे वाहनों के ब्रेक फेल होने की आशंका खत्म हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *