कई बड़े शहरों के बाद इंदौर में भी रणवीर अलाहबादिया के खिलाफ शिकायत की गई है
रणवीर और समय के अलावा शो के पुराने 30 गेस्ट के खिलाफ भी हुआ केस दर्ज
यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और समय रैना के खिलाफ मुंबई में 2 दिन में दूसरी FIR दर्ज हुई है। यह कार्रवाई महाराष्ट्र पुलिस की साइबर ब्रांच ने की है। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में पेरेंट्स पर भद्दे कमेंट्स के मामले में इन दोनों पर एफआईआर दर्ज की गई है। रणवीर और समय के अलावा इस शो के उन 30 गेस्ट के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है, जिन्होंने पहले एपिसोड से अब तक के शो में हिस्सा लिया था।
मुंबई पुलिस ने अल्लाहबादिया रैना और शो में मौजूद अन्य कलाकारों को तलब किया है। समन के जवाब में आशीष चंचलानी और एक अन्य कलाकार के वकील मंगलवार शाम को खार पुलिस स्टेशन पहुंचे। वहीं मामले को लेकर समय रैना की वकील गुंजन मंगला भी महाराष्ट्र साइबर सेल पहुंची हैं। रैना की वकील ने पुलिस को बताया है कि समय रैना फिलहाल विदेश में हैं और वह 17 मार्च को वापस लौटेंगे। रैना ने अपने वकील के माध्यम से महाराष्ट्र सायबर से जांच अधिकारी के सामने आने के लिए समय मांगा है। रैना के वकील ने साइबर सेल के सामने रैना का ट्रैवल टिकेट और शो शेड्यूल सबमिट किया है।
इंडियाज गॉट लैटेंट मामले के बाद अब महाराष्ट्र साइबर सेल ने सिंद्धात चतुर्वेदी, उर्फी जावेद, राखी सावंत, दीपक कलाल, रफ्तार और तन्मय भट्ट को भी समन जारी किया है। इंदौर में भी रणवीर अलाहबादिया के खिलाफ शिकायत की गई है। वहीं, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो पर बैन के लिए गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। एसोसिएशन का कहना है कि इस तरह के शो देश के युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं।
सोमवार को महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि मुझे इसकी जानकारी मिली है। हालांकि मैंने उस शो को न देखा और न सुना है। पता चला है कि भद्दे तरीके से शो को चलाया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है। फ्रीडम ऑफ स्पीच सबके लिए है, लेकिन हमारी फ्रीडम तब खत्म हो जाती है जब हम किसी और की फ्रीडम में एनक्रोच करते हैं। यह ठीक नहीं है। सबकी मर्यादाएं हैं, हमने अश्लीलता के भी नियम तय किए हैं। अगर कोई उनको पार करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।