आईपीएल के 18वें सीजन का आज शानदार आगाज़ हुआ। इस मौके पर केक काटा गया और आतिशबाजी के साथ आईपीएल 2025 की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान हुआ। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के ओपनिंग मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में है। मुकाबले में रजत पाटीदार आरसीबी की कप्तानी करेंगे, जबिक अजिंक्य रहाणे केकेआर टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे।
आज मुकाबले से पहले ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी हुई। ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत शाहरुख खान की। इसके बाद सेरेमनी में सिंगर श्रेया घोषाल, एक्ट्रेस दिशा पाटनी और करण औजला ने अपनी प्रस्तुति दी है। शाहरुख ने बाद में रिंकू सिंह और विराट कोहली को मंच पर बुलाया। रिंकू और विराट ने शाहरुख के साथ डांस भी किया।
अभी तक आरसीबी और केकेआर के बीच कई रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं। दोनों के बीच कुल 35 मैच हुए हैं। इनमें 21 बार KKR को जीत मिली है। वहीं 14 बार RCB को जीत मिली है। एक मैच चैम्पियंस लीग में हुआ था, जहां केकेआर को जीत मिली थी।