दिवाली के पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात

प्रदेश की दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं के लिए 1500 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी

दोनों परियोजनाओं से मध्य प्रदेश में सड़क संपर्क में सुधार होगा और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा

भोपाल। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं के लिए 1500 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी है। दिवाली से पहले मिली इस सौगात से प्रदेश की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए इसे प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया है।

किन प्रोजेक्ट्स के लिए मिली राशि की मंजूरी

नितिन गडकरी के द्वारा मंजूर की गई सड़क परियोजनाओं की पहली परियोजना ग्यारसपुर से राहतगढ़ तक फोरलेन सड़क निर्माण की है, जिसके लिए 903 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। यह सड़क भोपाल-कानपुर कॉरिडोर का हिस्सा है और इसके निर्माण से क्षेत्र में व्यापार, वाणिज्य और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। दूसरी परियोजना जबलपुर रिंग रोड के अंतिम चरण के लिए है, जिसके लिए 607 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।

क्या बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

इस अवसर पर केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि “मध्य प्रदेश में एनएच-146 के ग्यारसपुर से राहतगढ़ खंड फोरलेन में अपग्रेड और विकास के लिए 903.44 करोड़ रुपए की लागत राशि मंजूर की गई है। यह मार्ग खंड भोपाल-कानपुर कॉरिडोर का एक हिस्सा है। इस मार्ग से क्षेत्रीय व्यापार, वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा और नए सामाजिक-आर्थिक अवसर निर्माण होंगे। यह परियोजना जबलपुर शहर में यातायात की भीड़ कम करने और क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा देने में मदद करेगी। दोनों परियोजनाओं से मध्य प्रदेश में सड़क संपर्क में सुधार होगा और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।”

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद जताते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने के लिए नई सौगातें प्रदान करने के लिए आपका हृदय से आभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *