अदार पूनावाला खरीदने जा रहे हैं करण जौहर का आधा ‘धर्मा’

अदार के सेरेन प्रोडक्शन और करण के धर्मा प्रोडक्शन्स के बीच ये डील 1000 करोड़ रुपये में होगी

करण जौहर कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और अपूर्व मेहता धर्मा प्रोडक्शन्स के सीईओ बने रहेंगे

अदार पूनावाला पूनावाला, बॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने जा रहे हैं। अब अदार पूनावाला के नेतृत्व वाली सेरेन प्रोडक्शन, धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी। बताया जा रहा है कि यह डील 1,000 करोड़ रुपए में होगी। इस डील को लेकर करण जौहर और अदार पूनावाला ने खुशी जाहिर की है।

करण जौहर और अदार पूनावाला के बीच हुई इस डील के बाद करण की धर्मा प्रोडक्शंस में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बचेगी। वर्तमान में करण के पास धर्मा की 90.7 प्रतिशत और उनकी मां हीरू के पास 9.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

करण जौहर ने इस पार्टनरशिप के बारे में कहा कि “शुरू से ही धर्मा प्रोडक्शंस को दिल छू लेने वाली कहानियों के लिए जाना जाता है, जो भारतीय संस्कृति को
दर्शाता है। मेरे पिता ऐसी फिल्में बनाने का सपना देखते थे जो स्थायी प्रभाव छोड़ें और मैंने अपना कॅरियर उनके उसी नजरिए को नई दिशा देने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दोस्त अदार के साथ
जुड़कर धर्मा की विरासत को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तैयार हूं।”

जानकारी में मुताबिक, सेरेन प्रोडक्शन और धर्मा प्रोडक्शन्स के बीच ये डील 1000 करोड़ रुपये में होगी। इस डील के बाद धर्मा प्रोडक्शन में बाकी की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी करण जौहर के पास ही रहेगी और वे कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे। साथ ही अपूर्व मेहता धर्मा प्रोडक्शन्स के सीईओ के पद पर काम करते रहेंगे। कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ और अरबपति कारोबारी अदार पूनावाला ने इस निवेश पर कहा कि “हमें उम्मीद है कि हम धर्मा का निर्माण तथा विकास करेंगे और आने वाले सालों में इसे और भी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।”

 

#karanjohar #adarpunawala #dharmaproduction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *