विभिन्न तरह की मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन, न्याय यात्रा निकालकर धरने पर बैठे हैं कई स्टूडेंट्स
स्टूडेंट्स बोले- मुख्यमंत्री जब तक हमारी मांगों का निराकरण लिखित में नहीं दे देते तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा
इंदौर। शहर में एमपीपीएससी से जुड़े हुए स्टूडेंट्स पिछले 24 घंटे से अधिक समय से राज्य सेवा कार्यालय के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद भी कई स्टूडेंट्स रोड पर डटे रहे। स्टूडेंट्स के द्वारा न्याय यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया गया। स्टूडेंट्स का कहना है कि मुख्यमंत्री जब तक हमारी मांगों का निराकरण लिखित में नहीं दे देते तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा।
दरअसल, एमपीपीएससी के स्टूडेंट्स की समस्या आज से नहीं है। वे पिछले कई सालों से कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। स्टूडेंट्स द्वारा कई बार प्रदर्शन कर अपनी विभिन्न तरह की मांगे रखी गई है और इसी के तहत एक बार फिर से एमपीपीएससी के छात्र संगठन द्वारा न्याय यात्रा के रूप में राज्य सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर विभिन्न तरह की मांग रखी गई। स्टूडेंट्स का आरोप है कि उनकी सुनवाई करने के लिए किसी तरह का कोई अधिकारी नहीं पहुंच रहा है। आधी रात को भी वे आग जलाकर ताप कर ठंड से बचते हुए प्रदर्शन करते रहे। सुबह भी यह प्रदर्शन जारी रहा।
बता दें कि स्टूडेंट्स 2019 की मुख्य परीक्षा की कॉपियां दिखाने और मार्कशीट जारी करने समेत अपनी 9 मांगों को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन देना चाहते थे। लेकिन, कई घंटों तक अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग के बाहर ही सड़क पर बैठे रहे। स्टूडेंट्स ने 87/13 फॉर्मूला समाप्त कर 100% पर रिजल्ट जारी करने की मांग रखी है। इन तमाम मांगों को लेकर स्टूडेंट्स संगठन प्रदर्शन करता हुआ नजर आ रहा है। फिलहाल देखना होगा कि आने वाले दिनों में स्टूडेंट्स को किस तरह से राहत पहुंचाई जा सकती है।