परिवहन विभाग के दो पूर्व कर्मचारियों सौरभ शर्मा और चेतन सिंह गौर के ठिकानों पर छापेमारी की गई
सौरभ शर्मा के घर से भारी मात्रा में नकदी मिली है। बेनामी संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं
भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सुबह लोकायुक्त की टीम के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवहन विभाग के दो पूर्व कर्मचारियों सौरभ शर्मा और चेतन सिंह गौर के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित घर और चेतन सिंह गौर के अन्य ठिकानों पर जांच की जा रही है। इन दोनों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।
सौरभ शर्मा के दो ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। उसके खिलाफ शिकायत मिलने के बाद, आज सुबह 7 बजे दो टीमों को उसके अलग-अलग ठिकानों पर रवाना किया गया। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त की छापेमारी में सौरभ शर्मा के घर से भारी मात्रा में नकदी मिली है। लोकायुक्त को अब तक की कार्रवाई में ढाई करोड़ रुपए कैश मिला है। वहीं, प्रदेश के अलग-अलग जगह पर बेनामी संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं।
सौरभ शर्मा मूल रूप से ग्वालियर का निवासी है। वह परिवहन विभाग में आरक्षक के पद पर कार्यरत था, लेकिन बाद में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली थी। बता दें कि पिता की जगह बतौर आरक्षक सौरभ शर्मा की अनुकंपा नियुक्ति हुई थी। सौरभ शर्मा ने सिर्फ 10 से 12 साल नौकरी की। नौकरी से इस्तीफा देने के बाद वह रियल एस्टेट के क्षेत्र में काम करने लगा। वह भोपाल के कई नामचीन बिल्डरों के साथ प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट कर चुका है।