उज्जैन पुलिस ने 6 माह पहले सटोरियों से 15 करोड़ रुपए किए थे जब्त, अब जांच में मिले 8 करोड़ रुपए को ED ने किए फ्रीज

शनिवार को ED ने पंजाब सहित कुछ अन्य शहरों में जांच की

उज्जैन में जून 2024 को पुलिस ने क्रिकेट का सट्टा खेलते नौ लोगों को किया था गिरफ्तार

उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने करीब 6 माह पहले एक घर में छापा मारकर सटोरियों से 15 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि जब्त की थी। इस कार्रवाई में मिली राशि को लेकर उज्जैन पुलिस ने ED को भी जांच में शामिल किया था। शनिवार को ED ने पंजाब सहित कुछ अन्य शहरों में जांच की। जांच में मिले 8 करोड़ रुपए को ED की टीम ने फ्रीज किया है।

उज्जैन में 14 जून 2024 को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्रिकेट का सट्टा खेलते नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। उस दौरान 14.58 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए थे। 41 मोबाइल, 19 लैपटाप, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मोबाइल सिम भी जब्त की गई थी। इसमें मुख्य आरोपित पीयूष चौपड़ा था। इनमें पांच-पांच सौ के नोटों की 3000 गडि्डयां हैं। इसके अलावा 7 किलो चांदी और 7 देशों की विदेशी मुद्रा भी जब्त की गई थी। पुलिस रातभर नोट गिनती रही। नोट गिनने के लिए मशीनें लगानी पड़ी थी।

ईडी की टीम ने उज्जैन में क्रिकेट सटोरियों के ठिकानों पर हुई कार्यवाही के बाद पंजाब के कुछ शहरो में छानबीन कर मनी लांड्रिंग की जानकारी पर ईडी ने आठ करोड़ रुपये फ्रीज किए और कई डिजिटल उपकरण जब्त किए है। पंजाब के लुधियाना में पांच स्थानों पर की गई कार्यवाही में तलाशी के दौरान पीएमएलए के प्रावधानों के तहत 8 करोड़ रुपये फ्रीज कर म्यूचुअल फंड और FD में जमा 31 लाख रुपये नकद, कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए।

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि उज्जैन में कोई रेड नहीं है, पियूष चोपड़ा के खाते की जानकारी हमने ED से साझा की थी जिस पर ED की टीम आगे की कार्यवाही कर रही है। कोई टीम उज्जैन नहीं पहुंची है। उज्जैन पुलिस की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए ED की टीम ने अलग अलग जगह पर से 8 करोड़ रुपए फ्रीज किये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *