पीएम नरेंद्र मोदी कुवैत के सबसे बड़े सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित

यह पीएम नरेंद्र मोदी को किसी देश द्वारा दिया गया 20वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है

पीएम मोदी से पहले कुवैत का यह सम्मान बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसी हस्तियों को दिया जा चुका है

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत का सबसे बड़ा सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ दिया गया है। यह सम्मान आमतौर पर किसी देश के प्रमुख, विदेशी शासकों और राजपरिवार के सदस्यों को दोस्ती के प्रतीक के रूप में दिया जाता है। यह पीएम मोदी को किसी देश द्वारा दिया गया 20वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है। मुबारक अल कबीर ऑर्डर कुवैत का एक खास नाइटहुड सम्मान है।

पीएम मोदी से पहले यह सम्मान बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसी हस्तियों को दिया जा चुका है। कुवैत की सरकारी समाचार एजेंसी कुना के मुताबिक भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह पुरस्कार दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों को मजबूत करने की खातिर दिया गया है। कुवैत से पहले पीएम मोदी को रूस, अमेरिका, फ्रांस, गुयाना, डोमिनिका, नाइजीरिया, सऊदी अरब, अफगानिस्तान, फलस्तीन, यूएई, मालदीव, बहरीन, भूटान, पापुआ न्यू गिनी, मिस्त्र, ग्रीस, पलाऊ, फिजी, बारबाडोस जैसे देश भी सम्मानित कर चुके हैं। कई देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से भी सम्मानित किया है।

कुवैत से मिले सम्मान के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि कुवैत के अमीर शेख मेशाल से ‘द आर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर’ पुरस्कार मिलना सम्मान की बात है। मैं इस सम्मान को भारत की जनता और भारत व कुवैत की मजबूत दोस्ती को समर्पित करता हूं।

 

#kuwaitbestowsitshighesthonourtheorderofmubarakalkabeertopmmodi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *