इंदौर में कमलनाथ के करीबी गोलू अग्निहोत्री के घर ईडी का छापा, एयरपोर्ट से गोलू को लिया हिरासत में

अग्निहोत्री इंदौर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं। इस कार्रवाई को उज्जैन के सट्टेबाजी कांड से जोड़कर देखा जा रहा है

ईडी ने कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण किए हैं जब्त

इंदौर। ईडी द्वारा सोमवार को इंदौर के कांग्रेस नेता विशाल (गोलू) अग्निहोत्री के घर पर की गई छापेमारी की गई। जानकारी के अनुसार, ईडी ने उनके चंदन नगर स्थित घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं, जो जांच में अहम भूमिका निभा सकते हैं। यह भी बताया जा रहा है कि ईडी की टीम उसी फ्लाइट में थी जिससे गोलू इंदौर आए थे।

बता दें कि गोलू अग्निहोत्री इंदौर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं। वे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाते हैं। इस कार्रवाई को उज्जैन के सट्टेबाजी कांड से जोड़कर देखा जा रहा है, जो राज्य का अब तक का सबसे बड़ा सट्टा मामला माना जा रहा है।

इस कार्रवाई के दौरान उनके घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात थे, और स्थानीय पुलिस को इस छापेमारी की सूचना नहीं दी गई थी। ईडी की इस कार्रवाई को उज्जैन में मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा से जुड़े सट्टेबाजी मामले की कड़ी में देखा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि 14 जून 2024 को उज्जैन पुलिस ने क्रिकेट सट्टा खेलते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में भारी मात्रा में नकदी, चांदी, विदेशी मुद्रा और तकनीकी उपकरण बरामद किए गए थे। पुलिस ने 14.58 करोड़ रुपए नकद, 41 मोबाइल फोन, 19 लैपटॉप और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड जब्त किए थे। मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा के पास से 500 रुपए के नोटों की 3000 गड्डियां, 7 किलो चांदी और 7 देशों की विदेशी मुद्रा मिली थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *