धमकी भरे मेल में 30,000 अमेरिकी डॉलर की मांग की गई है
ईमेल मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने शुरू की अपनी कार्रवाई
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में 9 दिसम्बर को करीब 40 स्कूलों को बम की धमकी वाला मेल मिला। जानकारी के अनुसार, इस मेल में 30,000 अमेरिकी डॉलर की मांग की गई है। यह पहला मौका नहीं है, जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मई 2024 में भी 150 से ज्यादा स्कूलों में बम धमाके की धमकी से जुड़े ईमेल आए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धमकी एक ही ई-मेल के जरिए दिल्ली के प्रमुख स्कूलों को भेजी गई थी, जिनमें आरके पुरम का दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), पश्चिम विहार का जीडी गोयनका, चाणक्यपुरी में द ब्रिटिश स्कूल, अरबिंदो मार्ग स्थित द मदर्स इंटरनेशनल, मंडी हाउस का मॉडर्न स्कूल, डीपीएस वसंत कुंज, सफदरजंग का दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल, डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश और सलवान पब्लिक स्कूल शामिल हैं। बताया गया कि जिन स्कूलों को धमकी मिली थी, उनमें से अधिकतर ने अपनी कक्षाएं स्थगित कर दीं तथा छात्रों को घर वापस भेज दिया।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि- दिल्ली वालों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की इतनी बुरी हालत पहले कभी नहीं देखी थी। अमित शाह जी को आकर दिल्ली वालों को जवाब देना चाहिए।
दिल्ली पुलिस के पीआरओ संजय त्यागी ने सोमवार को बच्चों और स्कूल की सुरक्षा का आश्वासन दिया और कहा कि पुलिस जल्द ही ईमेल के सोर्स तक पहुंचेगी और कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि “ईमेल मिलने के तुरंत बाद, पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस की टीमें सभी जगहों पर पहुंच गई हैं। हम सभी स्कूलों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं और मैं सभी अभिभावकों और दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पुलिस बच्चों और स्कूल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और इसे सुनिश्चित करेगी। इसके साथ ही, हम जल्द ही ईमेल के सोर्स तक पहुंचेंगे और कार्रवाई करेंगे।”