विजयनगर पुलिस द्वारा पूरे मामले में की गई कार्रवाई, कार में अपने दोस्तों के साथ घूम रहा था युवक
दोस्तों में रोब झाड़ने के लिए रखी थी अवैध पिस्तौल, पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुटी
इंदौर। विजयनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध रूप से हथियार लेकर घूम रहे एमबीए के छात्र को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया युवक मूल रूप से गुना का रहने वाला है और यहां पर दोस्तों के साथ कार में घूम रहा था। बताया जा रहा है कि दोस्तों में रौब झाड़ने के लिए वह अपने पास पिस्तौल लेकर घूमता था।
इंदौर में जब से पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह द्वारा पुलिसिंग का चार्ज संभाला गया है तभी से देर रात तक चेकिंग अभियान जारी है। पुलिस के द्वारा लगातार विभिन्न चौराहों पर चैकिंग की जा रही है और इसके बेहतर परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर 185 की धारा में कार्रवाई हो रही है, तो वहीं अवैध हथियार लेकर घूमने वाले युवकों को भी पुलिस द्वारा पकड़ा जा रहा है।
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि विजयनगर पुलिस द्वारा चौराहे पर चेकिंग के दौरान सुनील नामक एक युवक को पकड़ा गया। मामले में बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्तों के साथ कार में घूम रहा था। पुलिस ने चेकिंग की तो उसके पास से अवैध पिस्तौल बरामद हुई है। युवक इंदौर में प्रेस्टिज कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा है और मूल रूप से गुना का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने युवक के परिजनों को भी सूचना दी है और पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।