मध्य प्रदेश कांग्रेस का आरोप, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में हुआ है बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की

पटवारी बोले- जब एक कांस्टेबल के यहां करोड़ों की संपत्ति मिल सकती है तो ट्रांसपोर्ट विभाग के प्रमुख सचिव और मंत्री के पास कितनी संपत्ति होगी

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 21 दिसंबर, शनिवार को राज्य के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का दावा किया और सीबीआई जांच की मांग की। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि “जब एक कांस्टेबल के यहां करोड़ों की संपत्ति मिल सकती है तो ट्रांसपोर्ट विभाग के प्रमुख सचिव और मंत्री के पास कितनी संपत्ति होगी? इन लोगों ने राज्य में बड़ा भ्रष्टाचार किया है। पिछले 20 साल में राज्य में 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला हुआ है।”

जीतू पटवारी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि “आरटीओ के एक अधिकारी ने मुझे बताया कि विभाग में हर महीने 35 से 45 करोड़ रुपये इकट्ठा होता है। इस हिसाब से हर साल 550 से 600 करोड़ रुपये का घोटाला होता है। वहीं बीते 20 सालों का गुणा भाग करें तो यह हिसाब 13 हजार करोड़ रुपये से 18 हजार करोड़ रुपये तक होता है। मतलब भारतीय जनता पार्टी ने बीते 20 साल में 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक का करप्शन किया।”

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने यह दावा भी किया कि वह जांच की मांग के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएगी। हालांकि बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज कर दिया। बता दें कि हाल ही में विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा से जुड़े स्थानों पर लोकायुक्त की छापेमारी के दौरान 2.85 करोड़ रुपये नकद, सोना और चांदी सहित संपत्ति बरामद हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *