हरियाणा में आज शाम तक फाइनल चुनाव परिणाम आ जाएंगे। वोटों की गिनती शुरू हो गई है। हरियाणा में इस बार किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला आज कुछ घंटों में होने वाला है। एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार कांग्रेस को प्रदेश में 10 साल बाद सरकार बनाने का भरोसा है। लोकसभा चुनावों के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के बीच पहला बड़ा सीधा मुकाबला है। अभी तक के रुझानों में कांग्रेस ने बढ़त बनाए रखी है।
बड़ी खबर तो यह भी है कि शुरुआती रुझानों में बीजेपी नेता और सीएम नायब सिंह सैनी पीछे चल रहे हैं। सीएम का पीछे होना बीजेपी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। हालांकि, यह शुरुआती रुझान है। शुरुआती रुझानों के बाद अब कांग्रेस की बढ़त कम होती दिख रही है। यहां रुझानों में बीजेपी फिर से बढ़त बनाती दिख रही है।
#Assemblyelection2024 #Vidhansabhaelection2024 #J&KAssemblyelection2024 #Haryanaassemblyelection2024 #haryanaassemblyelectionresult2024 #kashmirassemblyelectionresult2024