ट्रकों से अवैध वसूली का मामला, राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा के कहने पर विभाग की बड़ी कार्रवाई
धौलपुर के 3 परिवहन निरीक्षकों प्रभात रंजन, जितेंद्र मीणा, धीरसिंह को किया गया निलंबित
धौलपुर में ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में राजस्थान परिवहन विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। राजस्थान के डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने शिकायत के आधार पर तुरंत जांच करवाई थी। डिप्टी सीएम के कहने पर कार्रवाई करते हुए धौलपुर के 3 परिवहन निरीक्षकों प्रभात रंजन, जितेंद्र मीणा, धीरसिंह को निलंबित किया गया है। डिप्टी सीएम के निर्देशों के बाद परिवहन विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए।
जानकारी के अनुसार लंबे समय के बाद परिवहन विभाग ने इस तरह की बड़ी कार्रवाई की है। डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा को शिकायत मिली थी कि धौलपुर में ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही है। इस शिकायत के बाद उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी। जब रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि धौलपुर में निरीक्षकों के माध्यम से ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही है तो डिप्टी सीएम ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
राजस्थान ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट मोटर कांग्रेस के अध्यक्ष भगवान सिंह भाटी ने मीडिया को बताया कि धौलपुर, दौसा, अलवर, आबू रोड और मंडार चेक पोस्ट पर अवैध वसूली भी की जाती है। ऑनलाइन चालान भी काट देते हैं।
अखिल भारतीय परिवहन विकास ट्रस्ट के उपाध्यक्ष दिलीप के लांबा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि नियम से माल परिवहन करने वाले को दंड! औवरलोड नियम विरुद्ध वालों को प्रोत्साहित? इसलिए भ्रष्टाचार चरम सीमा पर देश में है। टोल टैक्स रोड पर टोल टैक्स पे करने के बाद में आरटीओ फ्लाइंग क्यों खड़ी हो जबकि आपने चलने के लिए रोड को हायर कर लिया हाईवे पर चेकिंग क्यों?
दिलीप लांबा ने कहा कि दोसा परिवहन निरीक्षक 26 अक्टूबर को ड्राइवर की जानकारी अनुसार सुबह 7:30 बजे गाड़ी का निरीक्षण किया फिर वाहन छोड़ दिया। उसके बाद मालिक को ऑनलाइन चालान आ गया। नियम अनुसार माल परिवहन वाहनों का उत्पीड़न किया। ऐसे चालान पर अंकुश लगे एवं निरस्त हो।
राजस्थान ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि ट्रक चालकों से लगातार अवैध वसूली की जाती रही है, जो कि बहुत दुखदाई है। कई प्रयासों के बाद भी ये भ्रष्टाचार नहीं रुक रहा है। वहीं दूसरी ओर प्राइवेट बसों में अक्सर माल ढोया जाता है लेकिन उनकी चेकिंग नहीं कि जाती। हमारा शासन-प्रशासन से निवेदन है कि अवैध वसूली करने वाले लोगों पर रोक लगाई जाए और दोषियों पर तुरंत दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सी एल मुकाती ने कहा कि राजस्थान सरकार एवं केंद्र सरकार से निवेदन है कि गलत तरीके एवं अवैध वसुली की मंशा से बनाए गए ऑनलाइन चालान को निरस्त किया जाए और गलत तरीके से बिना जांच के चालान बनाने वाले अधिकारी पर भी कार्रवाई की जाए।