सीएम बोले- इस यात्रा के दौरान हमें कई निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जो न केवल उद्योग बल्कि रोजगार सृजन में भी सहायक होंगे
दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने किया मप्र के सीएम का भव्य स्वागत
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपनी लंदन और जर्मनी की सफल यात्रा के बाद आज स्वदेश लौट आए हैं। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री की इस यात्रा को पार्टी और प्रदेश के विकास की दृष्टि से एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि “यह यात्रा प्रदेश के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रही। हमें कई निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जो न केवल उद्योग बल्कि रोजगार सृजन में भी सहायक होंगे। हमारी कोशिश है कि मध्यप्रदेश को वैश्विक औद्योगिक मानचित्र पर एक प्रमुख स्थान दिलाएं।” बता दें कि मुख्यमंत्री ने इस विदेश यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश के लिए निवेश के कई बड़े समझौते किए और औद्योगिक विकास की दिशा में ठोस पहल की।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लंदन में बड़े बिजनेसमैन और निवेशकों से मुलाकात की, जहां उन्होंने मध्यप्रदेश में उद्योग स्थापित करने के लिए कई आकर्षक योजनाएं प्रस्तुत की। जर्मनी में उन्होंने तकनीकी और औद्योगिक हब्स का दौरा किया और राज्य में अत्याधुनिक तकनीक लाने के लिए समझौते किए।