आज 1 बजे लालबाग में हिंदू युवा सम्मेलन में रग-रग हिंदू मेरा परिचय विषय पर रखेंगे अपने विचार
लालबाग में पांच दिनी नारी शक्ति को समर्पित सेवा मेला चल रहा है। 2 दिसंबर को होगा मेले का समापन
इंदौर। बागेश्वर धाम पीठाधिश्वर पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री आज यानी 30 नवंबर को हिंदू युवा सम्मेलन में रग-रग हिंदू मेरा परिचय विषय पर अपने विचार रखेंगे। दोपहर 12 बजे वे इंदौर पहुंचेंगे। 1 बजे से वे लालबाग परिसर में युवाओं को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में एक लाख लोगों के आने का अनुमान है। इंदौर यातायात विभाग ने भी कार्यक्रम को लेकर गाइडलाइन जारी की है।
हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान का लालबाग परिसर में पांच दिनी नारी शक्ति को समर्पित सेवा मेला चल रहा है। 2 दिसंबर को इस मेले का समापन होगा। आज होने वाले आयोजन के लिए 500 कार्यकर्ता और एक हजार स्वयं सेवक व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं। हिंदू युवा सम्मेलन पूरा हाईटेक है। इसके लिए पूरे परिसर में 10 से अधिक एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है। लाखों की जनसंख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसे देखते हुए कई मार्गों को परिवर्तित भी किया गया है।
बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ का कल अंतिम दिन था। जिसमें शामिल होने के लिए जगद्गुरु रामभद्राचार्य ओरछा पहुंचे थे। इस यात्रा के बाद धीरेंद्र शास्त्री आज इंदौर आ रहे हैं। जहां वह लालबाग में आयोजित हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले में हिंदू युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे।